Happy New Year 2019: महज कुछ घंटे बाद नए साल का आगमन होने वाला है. नए साल के स्वागत में दुबई (Dubai) की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. यहां भारतीय समय के मुताबिक, रात 1.30 बजे साल 2019 का स्वागत किया जाएगा. जश्न की शुरूआत आतिशबाजी के साथ की जाएगी.
सोमवार की रात और मंगलवार की दस्तक होते ही हर जगह साल 2019 की धमाकेदार एंट्री होती है लेकिन दुबई में जबरदस्त आतिशबाजी इस खास मौके को और भी खास बना देता है. इस दौरान यहां बड़ी तादात में विदेशी सैलानी भी पहुचते है. रंग बिरंगी रोशनी और 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज बुर्ज खलीफा के आसपास बखूबी सुनाई देती है.
829.8 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के आसपास बहुत ही खुबसूरत लाइटिंग की गई है. इस इमारत को चारों ओर से एलईडी बल्ब से जगमगाया गया है. इसके साथ ही नए साल पर जोरदार आतिशबाजी की जाती है जो शायद आपने कभी नहीं देखी होगी. देखिए बुर्ज खलीफा से नए साल के स्वागत का लाइव वीडियो-
गौतरलब हो कि सबसे पहले किरिबाती गणराज्य साल 2019 में प्रवेश करता है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के चाथम द्वीपसमूह में न्यू इयर की दस्तक होगी. वहीं आपको बता दें कि नए साल में दाखिल होने के मामले में भारत का नंबर पन्द्रहवां है. यह भी पढ़े- Happy New Year 2019: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुआ नए साल का जश्न, रंगीन आतिशबाजी से जगमगा उठा पूरा आसमान, देखें Video