सेक्स (Sex) के दौरान चरम सुख (Orgasm) पाने के लिए कई कपल्स अलग-अलग पोजीशन (Sex Position) को ट्राई करते हैं. सेक्स के नए-नए पोजीशन ट्राई करके कपल्स न सिर्फ सेक्स लाइफ (Sex Life) के रोमांच को बढ़ाने की कोशिश करते हैं, बल्कि ऑर्गेज्म को भी एन्जॉय करते हैं. दरअसल, सेक्स एक ऐसी क्रिया है जिससे महिला और पुरुष पार्टनर को चरम सुख की प्राप्ति होती है. कई बार शारीरिक संबंध (Sexual Relation) बनाते समय कपल्स उसमें इस कदर खो जाते हैं कि वो ऐसी अवस्था में पहुंच जाते हैं, जिससे उन्हें चोट तक लग जाती है.
अगर आप भी आए दिन सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए नए-नए सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं तो हम आपको बता दें कि कुछ सेक्स पोजीशन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, जो आपको अस्पताल तक पहुंचा सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच सेक्स पोजीशन जिनसे परहेज करना चाहिए या फिर बहुत ही सावधानी के साथ इन पोजीशन को ट्राई करना चाहिए.
1- डॉगी स्टाइल पोजीशन
शारीरिक संबंध बनाते समय कपल्स को 'डॉगी स्टाइल' से बचना चाहिए, क्योंकि अगर इसे गलत तरीके से ट्राई किया तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. डॉगी स्टाइल में कई बार महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में चोट लग जाती है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इस पोजीशन में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में इंजरी होने का खतरा ज्यादा होता है, इसलिए इसे बहुत ही सावधानी के साथ किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: जानें क्या होता है ऑर्गेज्म, सेक्स के दौरान चरम सुख पाने से महिलाओं को होते हैं ये कमाल के फायदे
2- द ईगर शेफ पोजीशन
शारीरिक संबंध बनाते समय अगर आप 'द ईगर शेफ' पोजीशन ट्राई करते हैं तो इस अवस्था में आपकी जरा सी चूक आपको अस्पताल पहुंचा सकती है. दरअसल, इस सेक्स पोजीशन में महिला पार्टनर टेबल या डेस्क के ऊपर होती है, जबकि पुरुष पार्टनर स्टैंडिग पोजीशन में होता है. इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर के खड़े होने से पिंडलियों पर तनाव बढ़ता है. जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट लगने का खतरा होता है.
3- गर्ल ऑन द टॉप पोजीशन
'गर्ल ऑन द टॉप' सेक्स पोजीशन को 'काउगर्ल' भी कहा जाता है. कई अध्ययनों में इस पोजीशन को पुरुषों के लिए बेहद खतरनाक माना गया है. इस पोजीशन में महिला पार्टनर अपने साथी के ऊपर होती है. ऐसे में कई बार पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में चोट लगने का खतरा रहता है. कुछ समय पहले हुई एक रिसर्च में बताया गया था कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाले आधे फ्रैक्चर इसी पोजीशन की वजह से होते हैं.
4- द बैलेंसिंग एक्ट पोजीशन
अगर आप 'द बैलेंसिंग एक्ट' सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं तो इसमें सावधानी बेहद जरूरी है, क्योंकि जरा सी चूक आपको चोटिल कर अस्पताल पहुंचा सकती है. दरअसल, इस पोजीशन में पुरुष पार्टनर का अपने प्राइवेट पार्ट पर नियंत्रण नहीं रहता है. इस अवस्था में पुरुष पार्टनर के प्राइवेट पार्ट का पूरा कंट्रोल महिला पार्टनर के हाथ में होता है, जिसके कारण पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में चोट लग जाती है. यह भी पढ़ें: सेक्स का मजा हो जाएगा डबल, जब पार्टनर के साथ ट्राई करेंगे ये खास पोजीशन
5- द पोगो स्टिक पोजीशन
इस पोजीशन में सेक्स के दौरान पुरुष पार्टनर के घुटनों पर ज्यादा दबाव पड़ता है और महिला पार्टनर के शरीर का पूरा वजन पुरुष के हाथों में होता है. 'द पोगो स्टिक' पोजीशन में सेक्स करते समय पुरुष पार्टवर को ज्यादा प्रेशर लगाना पड़ता है, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट लगने का जोखिम होता है. इसके साथ ही पुरुष पार्टनर को कमर दर्द की शिकायत भी हो सकती है.
बहरहाल, इन खतरनाक सेक्स पोजीशन को ट्राई करने की बजाय उन्ही पोजीशन में सेक्स करें, जो आसान हों और चोट लगने का खतरा भी न रहे. फिर भी अगर आप इन सेक्स पोजीशन को आजमाते हैं तो इंटरकोर्स के दौरान सावधानी जरूर बरतें, नहीं तो आपकी जरा सी लापरवाही आपको घायल कर सकती है और अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है.