क्या आप बहुत ज्यादा सेक्स कर रहे हैं? इसकी वजह से आपको हो सकती हैं ये परेशानियां
प्रतीकात्मक (Photo Credits: The Noun Project)

वो कहते हैं न शरीर के लिए ज्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता, हर चीज की एक सीमा होती है. वैसे ही ज्यादा सेक्स भी आपके शरीर के लिए अच्छा नहीं है. वो फीलिंग बहुत जबरदस्त होती है जब आप और आपका पार्टनर एक साथ ओर्गेज्म तक पहुंचते हैं और सैटीसफाईड महसूस करते हैं. लेकिन ज्यादा सेक्स आपके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकता है. हालांकि एक दिन में कितनी बार सेक्स किया जाए, इसकी कोई लिमिट नहीं होती. यह आपके शरीर और मूड पर निर्भर करता है. लेकिन अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि ज्यादा सेक्स करने के साइडइफेक्ट्स भी होते हैं. ये थोड़ा सुनने में अजीब जरुर लगता है, पर यही सच है. ज्यादा सेक्स के प्रभाव हानिकारक हो सकते हैं. इससे यूरिनरी ट्रैक सेक्शुअल डिसीज और एसटीडी संक्रमण का खतरा हो सकता है.

एक दिन में कई बार संबंध बनाने से महिला के प्राइवेट पार्ट में इनफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इनफेक्शन होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है, प्राइवेट पार्ट में सूजन भी आ जाती है. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह दिन में कई बार सेक्स करने से महिलाओं को नुकसान पहुंच सकता है. यह भी पढ़ें: बेड पर सेक्स के दौरान बिना थके करना चाहते हैं बेहतर परफॉर्म तो ये 5 टिप्स आपकी कर सकते हैं मदद

योनि का सूखापन (Vaginal Dryness)

यदि आप दिन में की बार सेक्स कर रही हैं तो, इसकी वजह से आपको वजाइनल ड्रायनेस हो सकता है. यह आमतौर पर दो स्थितियों के कारण होता है, जब अत्यधिक पेनीट्रेशन होता है या जब बहुत लंबे समय तक वजाइना से कोई सेक्शुअल संपर्क नहीं होता है, जिसे वजाइनल ड्रायनेस कहते हैं.

जलन और चकत्ते ( Irritation and Rashes)

बहुत ज्यादा सेक्स करने से प्राइवेट पार्ट के आसपास जलन, झनझनाहट और चकत्ते भी पड़ सकते हैं. यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को हों सकता है. ये जलन आगे चलकर खुजली पैदा कर सकती है, जिससे संक्रमण हो सकता है, जिसके बारे में आपको कुछ दिनों बाद ही पता चलता है. इसलिए सेक्स करने के बाद हमेशा अपने जननांगों को साफ करें. यह भी पढ़ें: Sex Tips: सुरक्षित सेक्स करने के लिए करें ये 5 काम

मूत्र पथ संक्रमण या यूटीआई (Urinary Tract Infection or UTI)

UTI बहुत बार सेक्स करने का सबसे आम कारण है, इसके लक्षण हैं पेशाब करते समय जलन होना, ज्यादा पीले रंग का पेशाब होना, पेशाब में रक्त और गंध आना. हालांकि, इसके वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए हमेशा डॉक्टर के पास जरुर जाएं.

ज्यादा सेक्स करने से सेक्शुअल हेल्थ तो बिगड़ता ही है, इसके अलावा आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. अगर आप बहुत ज्यादा सेक्स करते हैं तो आपकी पार्टनर आपसे बोर हो जाएगी. ज्यादा सेक्स करनेका कारण हाई लिबिडो है, लेकिन आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि हर बार सेक्स से पहले थोड़ा अंतराल देना होगा, जिससे आपके रिश्ते में और सेक्स में वो स्पार्क बरकरार रहे.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.