‘न क्षयति इति अक्षय’ अर्थात जो कभी क्षय नहीं होता, उसे अक्षय कहते हैं. वैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया के दिन कुछ ऐसे ही योग बनते हैं, मान्यतानुसार इस दिन हम जो भी पुण्य, बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद, धन अर्जित करते हैं तो वह अक्षय होता है, इसीलिए इस दिन को ‘अक्षय तृतीया’ कहते हैं. यह साल का सबसे शुभ दिन माना जाता है. हिंदू पौराणिक ग्रंथों में इसका अतुल्य महत्व बताया गया है. आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक नजरिये से इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ मानते हैं. इसीलिए इस दिन अधिकांश हिंदू सोना खरीदता है. अगर आप भी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लें कि सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है, ताकि आपका स्वर्ण भंडार अक्षय रहे.
इस दिन हर हिंदू घरों में सामर्थ्यानुसार सोना खरीदने की परंपरा है, मान्यता है कि सोना खरीदने से आने वाले दिनों में सुख एवं शांति के साथ-साथ समृद्धि आती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दूसरी वेव के चलते लगे लॉकडाउन के कारण बाजार जाकर सोने की खरीदारी संभव नहीं है. अलबत्ता ऑनलाइन अवश्य सोना खरीदना संभव है. यह भी पढ़ें : Ramazan Eid 2021: ईद की खुशियां हजार! जानें क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार!
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त: (14 मई 2021, दिन शुक्रवार)
पूजा का शुभ मुहूर्त- प्रातः 05.38 से दोपहर 12:18 तक.
(कुल अवधि 6 घंटे 40 मिनट)
तृतीया प्रारंभः प्रातः 05.38 बजे से (14 मई 2021)
तृतीया समाप्तः प्रातः 07.59 तक (15 मई 2021)
सोना खरीदने का शुभ समय
सोना खरीदने का समय प्रातः 05.38 बजे से (14 मई, शुक्रवार, 2021)
प्रातः 05.30 बजे तक (15 मई, शनिवार 2021)
(अवधि: 23 घंटे 52 मिनट)
अमृत चौघड़िया मुहूर्त.
प्रातःकाल का मुहूर्तः (चर, लाभ, अमृता): 05.38 से 10.36 तक
दोपहर का मुहूर्त (चर): 17.23 से 19.04 तक
दोपहर मुहूर्त (शुभ): 12.18 से 13.59 तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ): 21.41 से 22:59 तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृता, चर): 00.17 से 04.12, (15 मई, शनिवार, 2021)