इन 5 वजहों से सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म को एन्जॉय नहीं कर पाती हैं अधिकांश महिलाएं, जरा आप भी जान लीजिए

कई मामलों में महिलाएं ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए कोई खास कोशिश नहीं करती हैं. इसकी कमी के कारण उन्हें सेक्स के दौरान संतुष्ट होने का एहसास नहीं मिल पाता है और सेक्स का आनंद भी नहीं आता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

सेक्स (Sex) का असली आनंद तब आता है जब मेल और फीमेल पार्टनर (Male And Female Partner) शारीरिक व मानसिक तौर पर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट (Intimate) होते हैं और ऑर्गेज्म तक पहुंचते हैं. दरअसल, ऑर्गेज्म (Orgasm) को एन्जॉय करने के लिए पति-पत्नी (Husband Wife) दोनों का तनाव मुक्त होना बेहद जरूरी है. हालांकि महिला और पुरुष की सेक्स से जुड़ी इच्छाएं अलग-अलग होती हैं. एक ओर जहां पुरुष सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म तक आसानी से पहुंच जाते हैं तो वहीं ज्यादातर महिलाओं को ऑर्गेज्म का सुख नहीं मिल पाता है.

कई मामलों में महिलाएं ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए कोई खास कोशिश नहीं करती हैं. इसकी कमी के कारण उन्हें सेक्स के दौरान संतुष्ट होने का एहसास नहीं मिल पाता है और सेक्स का आनंद भी नहीं आता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही पांच आम वजहें जिनके कारण ज्यादातर महिलाएं ऑर्गेज्म से महरूम रह जाती हैं.

1- ऑक्सीटोसिन की कमी

अगर किसी महिला में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर कम होता है तो इसके कारण सेक्स के दौरान उसे ऑर्गेज्म तक पहुंचने में परेशानी आती है. विशेषज्ञों के अनुसार, ऑर्गेज्म के लिए फील गुड हार्मोन यानी ऑक्सीटोसिन हार्मोन का संतुलित मात्रा में होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका स्तर आपकी बॉडी में बढ़ सके, इसके लिए पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताएं, उन्हें किस करें और गले लगाएं. यह भी पढ़ें: महिला पार्टनर के इन अंगों को छूकर करें उत्तेजित, सेक्स का मजा हो जाएगा डबल

2- डेस्क जॉब के कारण

अगर आपकी महिला पार्टनर घंटों तक एक ही जगह पर बैठकर डेस्क जॉब करती है तो मुमकिन है कि वो सेक्स का अच्छी तरह से आनंद न उठा पाएं. दरअसल, डेस्क जॉब करने से महिलाओं के पेल्विक मसल्स शॉर्ट होने लगते हैं, जिससे उन्हें पेल्विक पेन होता है और पेल्विक पेन ऑर्गेज्म में बाधा बनता है. इससे बचने के लिए डेस्क जॉब करने वाली महिलाओं को बीच-बीच में काम से 2-3 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए.

3- गर्भ निरोधक गोलियां

अगर आपकी महिला पार्टनर अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करती हैं तो इससे उनकी सेक्स ड्राइव में कमी आ सकती है. गर्भ निरोधक गोलियों के अलावा ब्लड प्रेशर, एंटीडिप्रेसेंट दवाइयों के लगातार सेवन से सेक्स लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और महिलाएं ऑर्गेज्म तक नहीं पहुंत पाती हैं. ऐसी स्थिति में सेक्स थेरेपिस्ट महिलाओं के लुब्रिकेंट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.

4- मास्टरबेशन से दूरी

एक ओर जहां कई पुरुष मास्टरबेशन करते हैं तो वहीं अधिकतर महिलाएं इसे गलत समझती हैं. ऐसे में जो महिलाएं मास्टरबेशन से दूरी बनाकर रखती हैं उन्हें ऑर्गेज्म तक पहुंचने में कठिनाई होती है. दरअसल, मास्टरबेशन महिलाओं को संतुष्ट करने की एक प्रक्रिया है. जो महिलाएं मास्टरबेशन करती हैं वो अपने पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म को आसानी से एन्जॉय कर पाती हैं, इसलिए महिलाओं को हफ्ते में एक बार मास्टरबेशन करना चाहिए. यह भी पढ़ें: जानिए लड़कियों के बारे में ये राज: इन दिनों महिलाओं को होती है सेक्स करने की तीव्र इच्छा

5- ब्लैडर का फुल होना

कई बार सेक्स के दौरान महिलाओं का ब्लैडर भरा हुआ होता है, जिसके चलते वो न तो सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाती हैं और न ही ऑर्गेज्म तक पहुंच पाती हैं. दरअसल, जब महिलाओं का ब्लैडर फुल होता है तो ऑर्गेज्म की फीलिंग जल्दी नहीं आती है. इसलिए सेक्स से पहले महिलाओं को यूरीन पास कर लेना चाहिए.

इसके अलावा जो महिलाएं हाई हिल्स पहनती हैं उन्हें भी सेक्स के दौरान ऑर्गेज्म तक पहुंचने में परेशानी होती है, लेकिन इन बातों पर ध्यान देकर महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ का अच्छी तरह से आनंद उठा सकती हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.

Share Now

\