जानिए लड़कियों के बारे में ये राज: इन दिनों महिलाओं को होती है सेक्स करने की तीव्र इच्छा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महिलाएं और पुरुष दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैं. सेक्स को लेकर दोनों की इच्छाएं भी अलग होती हैं. जहां सेक्स के लिए उत्तेजित होने में पुरुष को कुछ सेकेंड्स ही लगते हैं. वहीं महिलाओं के साथ ऐसा नहीं है उन्हें उत्तेजित होने में वक्त लगता है. पुरुष सेक्स करने के कुछ घंटों बाद फिर से उत्तेजित हो जाते हैं. लेकिन महिलाएं सेक्स के बाद जल्दी उत्तेजित नहीं होती है. इसलिए कई बार पुरुषों की इच्छा होने पर भी वो सेक्स के लिए इनकार कर देती हैं. लेकिन कई ऐसे वक्त आते हैं जब महिलाओं की सेक्स डिजायर बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. महिलाओं के शरीर की रचना कुछ इस प्रकार की गई है कि महीने के कुछ ही दिनों में उन्हें सेक्स की तीव्र इच्छा होती है. इन दिनों में महिलाएं अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं. आम दिनों में महिलाएं हफ्ते में एक बार ही सेक्स कर पाती हैं, लेकिन अपने खास दिनों में उन्हें रोजाना सेक्स करने की तीव्र इच्छा होती है. आइए आपको बताते है वो कौन- कौन से दिन हैं जब महिलाओं को सेक्स की तीव्र इच्छा होती है.

यह भी पढ़ें: Sex Tips: अगर गर्मियों में नहीं एन्जॉय कर पा रहे हैं सेक्स, अपने पार्टनर के साथ करें ये काम

पीरियड्स के दौरान: रिसर्च के मुताबिक मासिक पूरा हो जाने के पांच से सात दिन तक महिलाएं सेक्स के मूड में ज्यादा होती है. क्योंकि पीरियड्स के दौरान सेक्स के लिए उत्तेजित करने वाले हार्मोन्स साक्रिय हो जाते हैं. इसलिए इस दौरान महिलाओं को सेक्स करने की सबसे ज्यादा इच्छा होती है. रिसर्च के मुताबिक पीरियड के बाद महिलाओं के साथ उनके सेक्स की तीव्र इच्छा जागृत होना स्वाभाविक है, क्योंकि इन दिनों में गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. इस दौरान सेक्स में जो आनंद आता है वह अन्य दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है.

अश्लील फिल्में देखने के बाद: पोर्न फिल्में देखने के बाद महिलाएं झट से सेक्स के लिए उत्तेजित हो जाती हैं. ये नैचुरल है, अंतरंग पलों को देखने के बाद ही सेक्स करने की इच्छा न होने पर भी अचानक जाग जाती है.

जलन की भावना: जब महिलाओं को लगता है कि उसके पति या पार्टनर का इंटरेस्ट उससे हटकर किसी और लड़की की ओर जा रहा है. अपने पार्टनर को वश में करने के लिए वो उत्तेजित हो जाती है.

ओव्यलैशन के समय: ओव्यलैशन सेक्स का सबसे सही समय है, क्योंकि इस वक्त महिलाओं के हार्मोन्स काफी सक्रिय होते हैं. एस्ट्रोजन का स्तर अक्सर उच्च होता है. साथ ही इस समय प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर भी काफी ऊंचा होता है. जिसकी वजह से महिलाओं की सेक्स इच्छा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. दिलचस्प बात यह है कि ओव्यलैशन के समय महिलाओं में पुरुषों को आकर्षित करने के लिए फेरोमेन्स (Pheromones) का भी निर्माण होता है. इसलिए यह दिन सेक्स के लिए काफी अच्छा होता है.

रिसर्च के मुताबिक सोकर उठने पर पुरुषों में सेक्स की इच्छा ज्यादा होती है जबकि इसके उलट महिलाओं में बेहद ही कम. रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि शाम के 6 बजे के बाद पुरुषों में टेस्टेस्टेरोन की मात्रा गिरने लगती है जबकि महिलाओं में सेक्स हॉर्मोन्स बढ़ने लगते हैं. शाम के बाद से महिलाओं में 30 प्रतिशत ज्यादा सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है.