शादी करते ही बदल जाती है लड़कियों की ये आदतें, शारीरिक और मानसिक तौर पर होता है बदलाव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शादी (Marriage) का बंधन एक खूबसूरत बंधन होता है, जिसमें सात जन्मों के लिए बंधकर एक लड़का (Boy) और लड़की (Girl) अपने सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करते हैं. खासकर शादी को लेकर लड़कियां कई तरह के ख्वाब अपनी आंखों में संजोती हैं. जब उनके सपनों का राजकुमार हकीकत में उनसे मिलता है तो वो शादी करके उसके साथ अपनी नई दुनिया बसाती है. शादी होते ही लड़कियों का घर बदल जाता है, मां-बात की जगह सास-ससुर मिल जाते हैं. जो लड़कियां शादी से पहले अपने माता-पिता की लाड़ती होती हैं, वो शादी के बाद बदल जाती हैं और मायके से पहले अपने ससुराल के बारे में सोचने लगती हैं.

दरअसल, शादी के बंधन में बंधने के बाद लड़कियों को नए रिश्ते-नाते तो मिलते हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके भीतर शारीरिक और मानसिक तौर पर कुछ बदलाव आने लगते हैं (Changes in girls comes after marriage). चलिए जानते आखिर कौन से हैं वो बदलाव? यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो जरूर जान लें ये 5 बातें, पार्टनर के साथ मजबूत बना रहेगा आपका रिश्ता

1- हो जाती हैं पहले से ज्यादा जिम्मेदार

शादी से पहले जहां लड़की जिम्मेदारियों से आजाद होती है तो वहीं शादी करते ही उसके ऊपर घर-परिवार की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. शादी के बाद ससुराल और ससुराल वाले उसकी पहली प्राथमिकता बन जाते हैं. शादी के बाद लड़की को अपने ससुराल वालों की सेहत, खान-पान और उनकी जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता है ऐसे में सबसे पहला बदलाव उनमें यही आता है कि वो पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो जाती हैं.

2- शादी के बाद सीख जाती हैं सब्र करना

शादी से पहले भले ही लड़कियां अपने घर में बेफिक्र होकर रहती हैं और मां-बाप उनके सारे नखरे उठाते हैं, लेकिन शादी के बाद लड़कियां ससुराल वालों की हर इच्छा को पूरी करने लगती हैं. जो पहले बात-बात पर गुस्सा करती थीं वही शादी के बाद सब्र करना सीख लेती हैं. शादी के बाद लड़कियां सब्र के साथ बहुत सोच-समझकर बोलती हैं कि कहीं उनकी बात किसी को बुरी न लग जाए.

3- सीख लेती हैं नए माहौल में एडजस्ट करना

लड़कियां अपना बचपन माता-पिता के घर में गुजारती हैं और अचानक से शादी के बाद जब उन्हें नए घर-परिवार और नए माहौल में रहना पड़ता है तो यह उनके लिए काफी मुश्किल होता है, लेकिन शादी के बाद लड़कियां नए माहौल में खुद को ढालने की कोशिश करती हैं और नए परिवार के तौर-तरीकों के बीच सामंजस्य बिठाने की पूरी कोशिश करती हैं. यह बदलाव अमूमन लड़कियों में शादी के बाद ही आता है.

4- शादी के बाद नहीं दे पाती हैं खुद पर ध्यान

शादी के बाद मानसिक तौर पर लड़कियों में कई बदलाव तो आते ही हैं, लेकिन उनके भीतर कई शारीरिक बदलाव भी देखने को मिलते हैं. शादी के बाद कई लड़कियों का वजन अचानक से बढ़ने लगता है और वो मोटी होने लगती हैं. दरअसल, शादी से पहले खुद को फिट और मेंटेन रखने के लिए लड़कियां काफी मेहनत करती हैं, लेकिन शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों के चलते वो खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं. यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हिंदू धर्म में होती है कुल 8 तरह की शादियां, जानिए सबका महत्व

5- शादी के बाद नींद पर पड़ता है बुरा असर

शादी से पहले जहां लड़कियां अपने माता-पिता के घर देर तक सोती हैं, वहीं शादी के बाद उन्हें सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी पड़ती है. ससुराल आते ही लड़कियों के सोने का टाइम टेबल ही बदल जाता है. शादी के बाद अक्सर लड़कियों की नींद पूरी नहीं हो पाती हैं और घर-परिवार के बीच व्यस्त होने कारण वो अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं, जिसके चलते उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

गौरतलब है कि हर लड़की की जिंदगी में शादी के बाद कुछ न कुछ बदलाव जरूर आते हैं, इनमें से कुछ बदलाव अच्छे भी होते हैं तो कुछ बदलाव लड़कियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करनेवाले होते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.