National Youth Day 2025 Wishes: राष्ट्रीय युवा दिवस पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

National Youth Day 2025 Wishes in Hindi: हर साल 12 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दरअसल, साल 1984 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी, तब से स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस यानी नेशनल यूथ डे मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य देश के महान समाज सुधारक, विचारक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी के महान विचारों और उनके आदर्शों से युवाओं को अवगत कराना है, ताकि आज की युवा पीढ़ी उनके आदर्शों, विचारों और प्रेरणादायी विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बना सकें. स्वामी विवेकानंद जी (Swami Vivekananda Ji) का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था, उनका असली नाम नरेंद्रनाथ दत्त था.

नरेंद्रनाथ दत्त यानी स्वामी विवेकानंद जी बचपन से ही आध्यात्म में रुचि रखते थे, इसलिए उन्होंने 25 साल की उम्र में संन्यास ले लिया. संन्यास लेने के बाद वो दुनिया भर में स्वामी विवेकानंद नाम से लोकप्रिय हुए. दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म की अमिट छाप छोड़ने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- युवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ,
जिम्मेदारी की भावना से सशक्त होना चाहिए.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- भाग्यशाली है वो देश,
जिसमें युवा शक्ति का वास है.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- अगर आप युवा हैं तो आपके पक्ष में सब कुछ है,
इसलिए समय का सबसे सही और अच्छा उपयोग करें.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- युवा शक्ति की शक्ति,
सबसे अलग और तेज है...
उसका सम्मान करें.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- युवा किसी भी देश के लिए आशीर्वाद समान हैं,
क्योंकि वो ही देश के भविष्य को परिभाषित करते हैं.
राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अपने महान विचारों और उच्च आदर्शों के लिए मशहूर स्वामी विवेकानंद जी धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य के ज्ञाता थे. उन्हें भारतीय संगीत में काफी रुचि थी और वो एक अच्छे खिलाड़ी भी थे. अपने जीवन काल में उन्होंने कई विशेष मौकों पर युवाओं के लिए अनमोल व प्रेरणादीय विचार भी साझा किए थे. देश का युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, विचारों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सकता है, इसलिए इस दिवस को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.