जाकिर नाईक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अब मलेशिया ने लगाया भाषण देने पर बैन
जाकिर नाईक (Photo Credits: ANI)

मलेशिया (Malaysia) की सरकार ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक ( Zakir Naik ) के एक इस्लामिक कार्यक्रम में स्पीच (speeches) पर बैन लगा दिया है. मलेशियन मीडिया की तरफ से यह जानकारी सामने आई है. जाकिर नाइक ने हाल में मलेशिया के हिन्दू समुदाय और चीन के उयघुर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा था. बता दें कि मलेशिया मुस्लिम बहुल देश है. भारत से भगोड़ा जाकिर नाइक पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है.

खबरों के मुताबिक अब जाकिर नाइक पर मलेशिया के मेलाका, जोहोर, सेलांगोर, पेनांग, केदाह, पर्लिस और सारावाक राज्यों में इस्लामिक स्पीच नहीं दे पायेगा. वहीं मलेशिया सरकार के कई मंत्रियों ने भी इस टिप्‍पणी पर ऐतराज जताया था. जन सद्भावना और शांति को भंग से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने विवादित भारतीय इस्लामी धर्म उपदेशक को कहा था कि उसे देश में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की इजाजत नहीं है. बता दें कि मलेशियाई अधिकारियों ने जाकिर नाइक को हिंदुओं एवं चीनियों के खिलाफ कथित नस्ली टिप्पणी करने के मामले में दूसरी बार तलब किया था.

यह भी पढ़ें:- जाकिर नाईक को बड़ा झटका, रद्द हो सकती है नागरिकता, मलेशिया के पीएम ने कही ये बड़ी बात

गौरतलब हो कि भारत ने मुंबई स्थित कट्टरपंथी उपदेशक जाकिर नाइक धनशोधन और घृणास्पद भाषण देने के लिए वांछित है. नाइक लगभग दो सालों से भरतीय कानून से बचने के क्रम में मलेशिया में रह रहा है. बांग्लादेश में 2016 में हुए एक आतंकी हमले के बाद उसके खिलाफ यहां दाखिल किए गए मामलों के बाद से वह फरार है.