कुरनूल, आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पेरुमुदा गांव में अपने दोस्त की शादी में पहुंचे एक युवक को स्टेज पर अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की स्टेज पर दूल्हा दुल्हन होते है और उन्हें सभी दोस्त मिलकर गिफ्ट देते है और सभी हंसी मजाक करते हुए दिखाई देते है, इसी दौरान अचानक ही इनमें से एक गिरने लगता है. जिसके बाद बाकी के दोस्त उसे संभालते है. इसके बाद सभी उसे हॉस्पिटल ले जाते है. लेकिन युवक की मौत हो जाती है. जानकारी के मुताबिक़ मृतक का नाम वामसी था और वो बेंगलुरु में अमेज़ॅन में काम करता था. अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वो गांव पहुंचा था. दोस्त की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना के बाद मृतक के घर में भी मातम पसर गया है. ये भी पढ़े:Causes of Heart Attack: आइए जानें, भागदौड़ भरी जिंदगी में युवाओं में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
शादी में स्टेज पर युवक को आया हार्ट अटैक
స్నేహితుడి వివాహా వేడుకలో గుండెపోటుతో యువకుడు మృతి
కర్నూల్ జిల్లా కృష్ణగిరి మండలం పెనుమడ గ్రామంలో స్నేహితుడి వివాహ వేడుకలో గిఫ్ట్ ఇస్తూ స్టేజ్ పైనే గుండెపోటుకు గురైన వంశీ అనే యువకుడు.
వంశీని డోన్ ప్రభుత్వ ఆసుపత్రికి తరలించిన తోటి స్నేహితులు.. కానీ అప్పటికే గుండెపోటుతో… pic.twitter.com/Ve1Epmf1fI
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) November 21, 2024













QuickLY