VIDEO: पुणे के कोंढवा बुद्रुक की एक बिल्डिंग की पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक बीमार युवक, नीचे उतारने गए लोगों पर जमकर बरसाई लोहे की रॉड

पिछले दिनों मुंबई में एक मानसिक बीमार शख्स एक जगह पर चढ़ गया था. जिसको उतारने की कोशिश में ये शख्स नीचे कूद गया था. एक बार फिर अब पुणे के कोंढवा बुद्रुक परिसर की एक बिल्डिंग के पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया.

Credit-(X,@ThePuneMirror)

पुणे, महाराष्ट्र: पिछले दिनों मुंबई में एक मानसिक बीमार शख्स एक उंची जगह पर चढ़ गया था. जिसको उतारने की कोशिश में ये शख्स नीचे कूद गया था. एक बार फिर अब पुणे के कोंढवा बुद्रुक परिसर की एक बिल्डिंग की पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. ये शख्स हाथ में लोहे की रॉड लेकर चढ़ा था. इस युवक के ऊपर चढ़ने के बाद घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.

फायर ब्रिगेड ने उसको नीचे उतारने की कोशिश की तो ये शख्स उनपर ही रॉड से हमला करने लग गया. इसके बाद कोई भी इसके आसपास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया.ये भी पढ़े:Pune Shocker: राम नवमी पर पुणे में फायर स्टंट बना हादसा, कलाकार की हालत गंभीर; VIDEO

बिल्डिंग पर चढ़ा युवक 

इस शख्स ने दुसरे पर कर दिया रॉड से हमला

इस युवक के ऊपर चढ़ जाने के बाद बिल्डिंग के कई लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की. लेकिन वह मान नहीं रहा था और जो भी ऊपर चढ़ने की कोशिश करता था, उसपर ये युवक हमला कर देता है. इसके बाद एक शख्स ऊपर चढ़ता है और जैसे ही ये ऊपर चढ़ता है, युवक लोहे की रॉड से उसपर हमला कर देता है और इसके बाद शख्स इस युवक को पकड लेता है और इसके बाद फायर ब्रिगेड के लोग उसको पकड़कर नीचे उतारते है.

चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घुसने का नागरिकों का आरोप

इस घटना में ऐसा बताया जा रहा है की ये युवक चोरी के इरादे से बिल्डिंग में घूसा था. पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद बताया जा रहा है कि पुलिस उसको कोंढवा पुलिस स्टेशन ले गई है. इस घटना के बाद काफी देर तक सोसाइटी में हलचल मची रही.

 

Share Now

\