मुंबई, 11 मई : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और इस हमले का बदला लिया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय नागरिक और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की भी घोषणा हो गई है और देश भारतीय सेना को सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनका हौसला बढ़ाया. हालांकि, 'महानायक' अमिताभ बच्चन ने ऐसे समय में सोशल मीडिया पर चुप्पी साधी हुई थी. उनकी ब्लैंक पोस्ट यूजर्स को खटक रही थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.
अमिताभ ने अपनी 'एक्स' पोस्ट में पहलगाम हमले में आतंकवादियों के धर्म पूछकर गोली मारने की घटना का जिक्र करते हुए लिखा, "छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने घुटने पर गिरकर, रो-रोकर अनुरोध करने के बाद भी, कि 'उसके पति को न मारो', उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी... जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो', तो राक्षस ने कहा 'नहीं... तू जाकर…. को बता.' अमिताभ ने पोस्ट में आगे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का भी जिक्र किया और लिखा, "बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई.. मानो वो बेटी " ….'' के पास गई और कहा, यह भी पढ़ें : Bhool Chuk Maaf OTT Release Banned: बॉम्बे हाईकोर्ट ने PVR Inox के हक में सुनाया फैसला, कहा- फिल्म सीधे OTT पर नहीं आ सकती
'है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया' (बाबूजी की पंक्ति)
तो ' ….' ने दे दिया सिंदूर. ऑपरेशन सिंदूर!!!'
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना,
तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!"
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ले ली थी. उन्होंने मारने से पहले लोगों का धर्म पूछा था. इसके 15 दिन बाद भारत सरकार और सेना ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. उसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव चल रहा है. इन सब विषय पर अमिताभ बच्चन ने लंबे समय तक चुप्पी साधी हुई थी. उन्होंने किसी भी विषय पर कोई पोस्ट नहीं किया था.













QuickLY