उत्तर प्रदेश (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर गलत बयानबाजी को लेकर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया है. जिसके बाद से योगी कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन अब योगी प्रचार की जगह मंदिर-मंदिर जाकर पूजा-पाठ करने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी मंगलवार सुबह ही हनुमान सेतु मंदिर पहुंच गए वहीं आज हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन भी करेंगे. उसके बाद बलरामपुर जिले में स्थित शक्ति पीठ देवीपाटन भी जाएंगे.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार करने पर रोक वाले फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था. बीजेपी का दावा है कि उनकी (योगी) सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं थी, वह तो बस अपनी मान्यताओं के बारे में बता रहे थे.। उल्लेखनीय है कि आयोग ने आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: शिवराज सिंह चौहान बोले- राहुल गांधी को दुनिया के सबसे बड़े झूठे के खिताब से नवाजा जाए
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी ने बीते दिनों चुनावी जनसभाओं में विपक्षी दलों पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोला था. उन्होंने 'अली-बजरंगबली' वाला बयान देने के अलावा भारत की सेना को 'मोदीजी की सेना' कहा था. इसका संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने योगी पर जनसभा या प्रेसवार्ता करने पर 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.