UP's 71st Foundation Day: स्‍थापना दिवस पर सीएम योगी ने शिक्षा के क्षेत्र में दी कई सौगातें, सिविल सर्विस और NDA की कोचिंग हुई फ्री

मुख्‍यमंत्री ने सिविल सेवा और एनडीए जैसी विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षा चलाने की घोषणा की जिसका नाम 'मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना' रखा गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 71 वें स्थापना दिवस के अवसर पर योगी सरकार के समाज कल्याण विभाग ने रविवार को छात्रों को 1,43,929 छात्रवृत्ति जारी की. इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने सिविल सेवा और एनडीए जैसी विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षा चलाने की घोषणा की जिसका नाम 'मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना' रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के सभी 24 करोड़ लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.' सीएम योगी ने कहा, भारत की संस्‍कृति और गौरवशाली परंपरा पर गर्व की अनुभूति होती है, उत्तर प्रदेश देश का हृदय स्‍थल कहलाता है और भारत की संस्‍कृति, सभ्‍यता और स्‍वाधीनता आंदोलन का केंद्र भी रहा है.

सीएम योगी ने कहा, "हम इस अवसर पर राज्य के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मान दे रहे हैं, जिन्होंने राज्य के सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं में योगदान दिया है. सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार के युवा कल्याण, दुग्ध विकास, खादी ग्रामोद्योग, खेल और कृषि सहित कई विभागों राज्य के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप निवेश में वृद्धि हुई है, जिससे राज्य में असीम संभावनाओं की खोज हुई है.सीएम योगी का विकास मॉडल दूसरे राज्‍यों के लिए बना उदाहरण, देशभर में हो रही है चर्चा.

उत्‍तर प्रदेश दिवस के आयोजन की कहानी बताते हुए सीएम योगी ने कहा, '2017 में जब यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो तत्‍कालीन राज्‍यपाल ने हम लोगों के सामने एक प्रस्‍ताव रखा कि देश के अधिकांश राज्‍य अपना स्‍थापना दिवस मनाते हैं और कार्यक्रम के साथ अपनी योजनाओं को आगे लाकर नई पीढ़ी के लिए एक अवसर प्रस्‍तुत करते हैं.'

मुख्यमंत्री ने कहा, "जब मैंने कैबिनेट के सामने उत्‍तर प्रदेश दिवस मनाने का प्रस्‍ताव रखा तो सहर्ष सहमति मिली और यह आयोजन शुरू हुआ, तभी 'एक जिला-एक उत्‍पाद' (ओडीओपी) की अभिनव योजना की भी शुरुआत हुई जो देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और आत्‍मनिर्भर भारत का जज्‍बा रखने वाली इस योजना के साथ प्रारंभ हुए उत्तर प्रदेश दिवस को प्रधानमंत्री ने भी सराहा."

मुख्‍यमंत्री ने इस खास अवसर पर सिविल सेवा और एनडीए जैसी विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग कक्षा चलाने की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा, "बसंत पंचमी से इसकी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है. प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्‍यालयों पर आयोजित होने वाली भौतिक कक्षाओं में विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा. अधिकारियों के अलावा, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे."

बता दें कि 24 जनवरी 1950 को उत्‍तर प्रदेश की स्‍थापना हुई थी. पूर्व राज्‍यपाल राम नाईक की पहल पर 'उत्‍तर प्रदेश दिवस' की शुरुआत सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली बीजेपी की सरकार ने की थी. इस बार उत्‍तर प्रदेश दिवस का चौथा संस्‍करण मनाया जा रहा है.

Share Now

\