YES Bank को लेकर RBI के फैसले के बाद डाउन हुआ इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, अब 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकते ग्राहक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) को लेकर गुरुवार एक बड़ा फैसला लेते हुए पैसों को निकालने को लेकर एक सीमा तय की. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के अनुसार ग्राहक अगले आदेश तक बैंक से अब सिर्फ 50 हजार रूपये निकाल सकते हैं. आरबीआई की यह खबर लोगों तक पहुंचने पर यस बैंक से लोग मोबाईल (Mobile) और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) से जरूर पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश किया होगा. लेकिन दोनों ही सेवाएं डाउन हो गई.

यस बैंक को लेकर आरबीआई ने देर शाम जारी अपने एक बयान में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग किया जा रहा है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. आरबीआई के आदेश में यह भी कहा गया कि 5 मार्च 2020 को शाम 6 बजे से प्रभावी हो गया है और फिलहाल के लिए 3 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा. यह भी पढ़े: RBI ने YES Bank से निकासी की निर्धारित की सीमा, अब महीने में 50 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे खाताधारक

बता दें कि यस बैंक से कुछ महीने पहले कुछ इसी तरफ पीएमसी बैंक द्वारा बड़ा घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने इस बैंक के पैसों पर भी रोक लगा दी थी .जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. पैसे डूबने के चक्कर में कई लोगों की जाने भी गई थी. ज्ञात हो कि यस बैंक काफी समय से डूबे कर्ज की समस्या से जूझ रहा है. जिसके चलते कहा जा रहा है कि  आरबीआई को इस तरफ का फैसला लेना पड़ा.