Yes Bank Crisis और कोरोना वायरस के खतरे का शेयर बाजार पर भी असर, BSE 1000 से ज्यादा अंक टुटा
शेयर बाजार (File Image)

Share Bazaar Crumbles:  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने खुलते ही निवेशकों को मायूस किया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ खुला. BSE का सेंसेक्स 857 अंक की गिरावट के साथ खुला. खबर लिखने के दौरान यह आंकड़ा 1,177 तक पहुंच गया है. वहीं, NSE भी 340.85 अंक टूटा. ऐसा बताया जा रहा है कि यस बैंक के वित्तीय संकट और कोरोना वायरस के मंडरा रहे खतरे की वजह से देश के शेयर बाजारों का शुक्रवार को ये हाल हुआ.

फिलहाल, BSE SENSEX 37,293.42 पर व्यापार कर रहा है. वहीं, NSE 10,929.55 पर है. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. हालांकि, गुरुवार को सेंसेक्स 61 अंक ऊपर बंद हुआ था. मगर आज गिरावट ही दर्ज हुई.

गुरूवार को BSE SENSEX 61.13 अंकों की तेजी के साथ 38,470.61 पर और निफ्टी 18.00 अंकों की तेजी के साथ 11,269.00 पर बंद हुआ. एक ओर जहां पूरी दुनिया वित्तीय संकट से जूझ रही है तो वहीं भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति बद-से-बदतर होती जा रही है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने मिल रहा है.

बता दें कि ऐसी खबरे आ रही है कि केंद्र सरकार ने  यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए एसबीआई की योजना मंजूर करने के साथ एसबीआई को यस बैंक में हिस्सा खरीदने के लिए कंसोर्शियम बनाने को कह सकती है.