यस बैंक मामला: ED ने अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रा, नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए भेजा समन, बढ़ सकती है मुश्किलें
यस बैंक मामला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के साथ ही सुभाष चन्द्र , नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस नोटिस के बाद इन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ेगा.
YES Bank Crisis: यस बैंक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी (Reliance Group Chairman Anil Ambani) के साथ ही सुभाष चंद्रा, नरेश गोयल और कपिल वधावन को पूछताछ के लिए एक फ्रेस समन भेजा है. इस समन के बाद इन सभी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले भी इन उद्योगपतियों को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पूछताछ के लिए समन भेजे जा चुके हैं. लेकिन ये सभी लोग ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद यह दूसरा समन इन्हें भेजा गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यस बैंक मामला में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से भेजे गए इस ताजा समन में अनिल अंबानी, सुभाष चन्द्र, नरेश गोयल और कपिल वधावन का नाम शामिल हैं. जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना है. खबरों की माने तो इन चार उद्योगपतियों में अनिल अंबानी के बारे में खबर है कि उनकी तरफ से स्वास्थ ठीक ना होने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष नहीं हाजिर होने को लेकर असमर्थता जताई थी. यह भी पढ़े: Yes Bank Crisis: यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर की बेटी रोशनी को लंदन जाने से मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, परिवार के खिलाफ जारी है लुक आउट नोटिस
प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन:
ईडी ने भेजा समन:
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर गिरफ्तार हैं जो मौजूदा समय वे प्रवर्तन निदेशालय के कस्टडी में हैं. जिनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने खुद की पत्नी और तीन बेटियों के फर्जी कंपनी के के साथ कई लोगों को गलत तरीके से लोन दिया.