Year Ender 2023: साल 2023 की वे घटनाएं, जिसने देश ही नहीं दुनिया भर को हिला दिया!
Covid (Photo Credit: Pixabay)

हमेशा की तरह इस वर्ष भी तमाम घटनाएं घटित हुईं, जिनमें भारत में शेयर बाजार से लेकर चंद्रमा पर भारत के कदम और जी 20 शिखर सम्मेलन से लेकर विश्व स्तर पर इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आइये जानते हैं ऐसे ही महत्वपूर्ण सुर्खियों एवं घटनाक्रमों के बारे में, जिसने भारत ही नहीं दुनिया भर को चौंकाया है.

कोविड-19 को नये वायरस वेरिएंट का आगमन

कोरोना का नये वायरस जेएन.1 सब-वैरिएंट 17 अगस्त 2023 को यूरोप के लक्जमबर्ग में पहली बार सामने आया था. देखते ही देखते जेएन.1 वैरिएंट 41 देशों में फैल गया. WHO के अनुसार, जेएन.1 सब-वेरिएंट के सबसे अधिक मामले फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन और स्वीडन में सबसे अधिक हैं. JN.1 BA.2.86 वंश का सदस्य है, जो SARS-CoV-2 के ओमीक्रॉन या B.1.1.529 वैरिएंट से प्राप्त हुआ, जिसमें स्पाइक प्रोटीन में एक अतिरिक्त उत्परिवर्तन होता है. भारत में JN.1 सब-वैरिएंट से संक्रमित होने का पहला मामला 8 दिसंबर माह में केरल में पाया गया था. यह भी पढ़ें : Delhi Metro ने नए साल के लिए जारी किए दिशानिर्देश, 31 दिसंबर रात 9 बजे से राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ पर लहराया भाजपा का परचम, तो तेलंगाना तक सिमटी कांग्रेस

दिसंबर माह की शुरुआत मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार की घोषणा के साथ हुई. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए ने मध्य प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के साथ, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को पटखनी देते हुए अपना विजय पताका फहराया. इस जीत ने एनडीए के शासन को 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक बढ़ाया, जबकि कांग्रेस तेलंगाना प्रदेश जीतकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही. अब सबकी नजर नये साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई है.

फिर टूटा मैदान पर सपना

एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार जिस तरह टीम इंडिया ने 40 रात तक निर्विरोध विजय अभियान जारी रखा था, और दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों को विश्वास था कि इस बार भारत आसानी से विश्व कप जीत लेगा, लेकिन चेन्नई स्टेडियम में जिस आस्ट्रेलिया टीम को भारत ने बुरी तरह हराया था, फाइनल मैच में उन्हीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को आसानी से आत्मसमर्पण करवाकर 140 करोड़ जनता को निराश किया. देखना है अगले साल टी-20 विश्व कप क्रिकेट का ताज किसके सिर सजेगा.

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को जीवनदान!

नवंबर 2023 को उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को निकालने में भारतीय बचावकर्मियों ने जो कामयाबी हासिल की, उसका डंका दुनिया भर में बजा. इस अभियान गाथा को विश्व के इतिहास में दर्ज किया गया. 400 घंटों से ज्यादा समय तक बचावकर्मी जिस धैर्य, संकल्प और दृढ़ का परिचय दिया, यहां तक कि इस बीच ड्रिलिंग मशीन भी फेल हो गई, मगर बचाव दल बिना हताश हुए अपने कार्य में लगे रहे, और अंततः उन्हें अपने इस अभियान में सफलता प्राप्त हुई, साथ ही 41 श्रमिकों को नया जीवन प्राप्त हुआ.

इजरायल-हमास युद्ध

इस वर्ष 7 अक्टूबर को, हमास ने कई इजराइल शहरों पर एक साथ हमला कर लगभग 1,200 लोगों की हत्या की और 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया. हवास की इस हरकत के जवाब में इसराइली सेना हमास पर बुरी तरह टूट पड़ी, जिसका खामियाजा वहां की जनता भुगत रही है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल के जवाबी हमले में ताजे आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20,057 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और 53, 320 लोग घायल हुए. इसके साथ ही एन्क्लेव की 2.3 मिलियन से ज्यादा आबादी विस्थापित हुए, हालांकि अभी भी जंग जारी है.

भारत को मिला नया संसद भवन

लोकसभा भवन को लोकतंत्र का मंदिर माना जाता है. मई माह में दिल्ली (भारत) को एक नयी संसद भवन मिला. बता दें कि दिसंबर 2020 में नई संसद की आधारशिला रखी गई थी, इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है. इस बिल्डिंग को चर्चित आर्किटेक्ट अहमदाबाद निवासी बिमल पटेल ने डिजाइन किया है, जो पूर्व में कई मशहूर इमारतों को डिजाइन कर चुके हैं. संसद की इस नई इमारत लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 300 सांसदों को समायोजित करने की क्षमता है, जो मौजूदा 543 और 250 से अधिक है.

चीन को पीछे छोड़ भारत बना सर्वाधिक आबादी वाला देश

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भारत ने चीन की कुल जनसंख्या 142.57 करोड़ की तुलना में 142.86 करोड़ हो गया. यानी आज भारत की जनसंख्या चीन की तुलना में 29 लाख ज्यादा हो गया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत की जनसंख्या अगले तीन दशकों तक बढ़ती रहने का अनुमान है.

तुर्की में विनाशकारी भूकंप:

6 फरवरी 2023 से तुर्की और सीरिया में भूकंप के कई झटके आये, जिसमें 19 हजार से अधिक को जान-माल से हाथ धोना पड़ा और हजारों लोग घायल हो गए. पहला भूकंप 7.8 की तीव्रता का था, जो पारसिक जिले में केंद्रित था. यह भूकंप 80 वर्षों में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप था. इसके बाद एल्बिस्तान जिले में केंद्रित 7.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसने इस क्षेत्र को हिलाकर दिया. इसके झटके लेबनान और सीरिया में भी महसूस किये गये. तीसरा सर्वाधिक रियेक्टर वाला भूकंप (6.0) था, जो गोकसुन (तुर्की) में आया. भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्की और सीरिया को 7 करोड़ रुपये मूल्य की आपातकालीन राहत सामग्री, जीवन रक्षक दवाएं और उपकरण भेजे.

लोकसभा राहुल गांधी को पहले अयोग्य फिर बहाली मिली

मार्च 2023 में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के अगले दिन राहुल गांधी को लोकसभा में अयोग्य घोषित कर दिया. लोकसभा सचिवालय ने उन्हें नोटिस देते हुए 23 मार्च से सदन में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया. हालांकि अगस्त माह मे सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी' उपनाम पर उनकी टिप्पणियों से संबंधित 2019 के आपराधिक मानहानि मामले पर उनकी सजा पर रोक लगाने की घोषणा की, परिणामस्वरूप राहुल गांधी पुनः संसद में लौटे.