Year Ender 2022: साल गुजर जायेगा पर नहीं भुलाई जा सकेंगी ये घटनाएं! जानें इस गुजरते वर्ष की 10 चर्चास्पद घटनाएं!
इस साल के गुजरे दिनों में तमाम घटनाएं घटीं, कुछ ने दिल दहलाया तो कुछ विवादास्पद बनीं, वहीं कुछ घटनाएं राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बनीं
Year Ender 2022: इस साल के गुजरे दिनों में तमाम घटनाएं घटीं, कुछ ने दिल दहलाया तो कुछ विवादास्पद बनीं, वहीं कुछ घटनाएं राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बनीं. इसी वर्ष की शुरुआत में देश के सर्वशक्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर सेंध लगी तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं. यहां साल की 10 महत्वपूर्ण घटनाओं की हम बात करेंगे. यह भी पढ़े: Happy New Year 2022: नए साल के स्वागत के साथ करें ये पांच उपाय! आप पर पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी!
1- प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध:
साल की शुरुआत यानी 5 जनवरी 2022 को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चुनाव प्रचार के लिए पंजाब के दौरे पर थे, उनके काफिले को एक पुल पर कुछ किसानों के दल ने रोक लिया. कहते हैं कि यहां से पाकिस्तानी सीमा महज 20 किमी की दूर पर थी, और उन पर आसानी से मिसाइली हमला किया जा सकता था. लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड की चौकसी से वे सुरक्षित रहे.
2- हिजाब विवादः
साल 2021 अक्टूबर मास में कर्नाटक में हिजाब विवाद ने जन्म लिया था, लेकिन जनवरी के आते-आते मामला काफी गंभीर हो गया. इस वर्ष पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मियों के कारण यह विवाद काफी तूल पकड़ा. पक्ष विपक्ष में काफी तू तू मै मै हुआ. सुप्रीम कोर्ट में दो जजों के विभिन्न फैसलों के कारण विवाद बना रहा. फिलहाल मामला बड़ी बेंच के पास है.
3- चार राज्यों में भाजपा, एक में आप सत्तासीन हुई
इस वर्ष की मुख्य घटनाओं में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए. सभी नतीजे चौंकाने वाले थे. उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड मणिपुर में भाजपा तो पंजाब में ‘आप’ ने बहुमत से सरकार बनाई. केजरीवाल राष्ट्रीय स्तर का नेता बनें.
4- 24 साल बाद कांग्रेस को मिला गैर गांधी परिवार का अध्यक्ष!
कांग्रेस अध्यक्ष का पद और गांधी परिवार को लेकर जब आलोचनाएं मुखर होने लगीं, तब सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया. इसमें मुख्य प्रत्याशी थे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर. मल्लिकार्जुन ने 7,897 पाकर शशि थरूर (1000 हजार वोट) को हराकर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली.
5- लता मंगेशकर का निधन
भारत ही नहीं दुनिया भर के लिए साल की सबसे बड़ी क्षति भारत-रत्न लता मंगेशकर का निधन रहा है. 93 वर्ष की आयु में स्वर कोकिला लता लता जी का निधन 6 फरवरी, 2022 को मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. 28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ताउम्र अविवाहित रहीं, उन्होंने 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत अभिनेत्री के रूप में की, मगर उन्हें पहचान एक गायिका की मिली.
6- महाराष्ट्र एवं बिहार में विवादास्पद तरीके से सत्ता परिवर्तन!
इस वर्ष बड़े ही नाटकीय ढंग से महाराष्ट्र और बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ. बिहार में नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाकर भाजपा को दरकिनार कर सत्ता संभाली तो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ जाकर भाजपा से हाथ मिलाया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन बैठे.
7- नूपुर शर्मा पर प्रतिबंध
मुहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के पश्चात जब देश भर में हंगामा बरपने लगा, तब भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया. मगर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग लेकर पूरे देश में हंगामा-प्रदर्शन हुए. यहां तक कि सउदी अरब और कतर समेत कई मुस्लिम देशों ने भी नाराजगी जताई.
8- पीएफआई पर प्रतिबंध
नुपुर शर्मा के बयान के बाद कुछ मुस्लिम संगठनों ने नुपुर के लिए ‘सिर तन से जुदा’ के नारों के साथ जगह-जगह प्रदर्शन एवं नारेबाजी हुई. कुछ दिनों बाद उदयपुर में मुस्लिम युवकों ने कन्हैया लाल नामक टेलर की गर्दन काट कर हत्या कर दी. इसके बाद कातिलों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ दिनों के बाद एक ऐसी ही घटना अमरावती (महाराष्ट्र) में हुई. इसके पीछे मुस्लिम संगठन पीएफआई को जिम्मेदार मानते हुए केंद्र सरकार ने इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया.