Hoax Bomb Threats: एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला लेखक जगदीश उइके गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी एजेंसियां
Arrest (img: tw)

Hoax Bomb Threats: नागपुर पुलिस ने एयरलाइन को धमकी भरे कॉल और मेल करने वाले एक व्यक्ति  को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लेखक जगदीश उइके के रूप में हुई है, जो गोंदिया का निवासी है. उइके ने एयरलाइंस, प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रमुख सरकारी अधिकारियों 100 से ज्यादा फर्जी बम धमकी के मैसेज भेजे थे. बताया गया है कि वह पहले भी 2021 में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस के अनुसार, उइके ने 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भारत के 30 जगहों बम लगाने की चेतावनी दी थी.

नागपुर पुलिस के डीसीपी लोहित मातानी के अनुसार, उइके की बम धमकियां वास्तविक आतंकवाद से जुड़ी नहीं थीं, बल्कि यह केवल ध्यान आकर्षित करने का एक प्रयास था. पुलिस ने उसका मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढें: Indian Airlines Bomb Threats: काठमांडू से दिल्ली आ रही भारतीय विमान को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

उइके ने अपने ईमेल में 31 उड़ानों के अपहरण की धमकी दी और छह भारतीय एयरपोर्टों पर खतरे की बात कही. उसकी धमकी भरी ईमेल्स के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और सभी प्रमुख एयरपोर्टों पर सीआईएसएफ को अलर्ट कर दिया गया था. दिलचस्प बात यह है कि उसने अपने संदेशों में कोड का इस्तेमाल किया, जिससे अधिकारियों के लिए धमकियों को समझना और भी कठिन हो गया. उसने "M" को मार्केट, "R" को रेलवे और "A" को एयरलाइंस के लिए कोडित किया था.

उइके ने 28 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा किया था और वहां प्रधानमंत्री कार्यालय में कुछ दस्तावेज भेजे थे. फिलहाल, वह नागपुर के साइबर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.