Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह बोले, नार्को टेस्ट के लिए अगर विनेश, बजरंग हैं तैयार तो मैं भी राजी
Brij Bhushan Sharan Singh | Photo: Facebook

नई दिल्ली, 22 मई: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. हालांकि, भाजपा सांसद बृजभूषण ने रविवार को कहा कि पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को भी इससे गुजरना होगा. यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के समर्थन में उतरा खाप पंचायत, हरियाणा में आज बुलाई बड़ी बैठक

बृजभूषण ने फेसबुक पर लिखा, "अगर दोनों पहलवान (बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इसकी घोषणा करें. मैं वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं." बजरंग और विनेश उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं.

वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.