महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए जुटी है योगी सरकार, 'मिशन शक्ति' से नारी शक्ति को मिल रही है नई पहचान

उत्‍तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को उनकी शक्ति का बोध वृहद अभियान मिशन शक्ति से कराया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश में महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा, सम्‍मान व स्‍वावलंबन के लिए संकल्‍पबद्ध हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PIB)

यूपी के समग्र विकास की झलक लिए आधी आबादी को सशक्‍त बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ संकल्‍पबद्ध हैं. प्रदेश में महिलाओं व बेटियों को सशक्‍त बनाने के उद्देश्‍य से उत्‍तर प्रदेश सरकार की स्‍वर्णिम योजनाएं लागू की गई हैं जिससे महिलाओं का आत्‍मबल बढ़ा है. प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर योगी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बेटियों व महिलाओं के चौमुखी विकास के लिए उनकी सुरक्षा, शिक्षा, स्‍वावलंबन, सम्‍मान, सेहत को केन्द्रित करते हुए योगी सरकार की योजनाओं से प्रदेश की आधी आबादी को प्रोत्‍साहन मिल रहा है. पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समेत अन्‍य योजनाओं से महिलाओं व बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है.

उत्‍तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को उनकी शक्ति का बोध वृहद अभियान मिशन शक्ति से कराया जा रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश में महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा, सम्‍मान व स्‍वावलंबन के लिए संकल्‍पबद्ध हैं. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को सौगात देते हुए ‘महिला सामर्थ्‍य योजना’ व ‘मुख्‍यमंत्री सक्षम सुपोषण ’ योजना की शुरूआत की है. प्रदेश में महिला शक्ति केन्‍द्रों की स्‍थापना के लिए 32 करोड़ रुपए की राशि की व्‍यवस्‍था बजट में की गई है. जिससे प्रदेश की महिलाएं व बेटियां सशक्‍त व निर्भिक बनेंगीं. गोरखपुर का चिलुआताल भी बनेगा रामगढ़ जैसा पिकनिक स्पॉट, विदेशी टूरिस्ट को अपनी ओर करेगा आकर्षित.

‘मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला’ योजना को और भी मजबूती देते हुए प्रदेश सरकार ने इसके तहत प्रदेश की सभी पात्र बेटियों को टैबलेट उपलब्‍ध कराने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि की बजट में व्‍यवस्था की है. प्रदेश की महिलाओं व बेटियों के कदम सर्वोत्‍तम उत्‍तर प्रदेश के साथ कदमताल कर सकें इसके लिए विभिन्‍न विभाग मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चला रहे हैं. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

महिला दिवस पर योगी सरकार ने दी महिलाओं को टीकाकरण की सौगात

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर योगी सरकार ने महिलाओं को सौगात देते हुए उत्‍तर प्रदेश के सभी जनपदों में तीन-तीन वैक्‍सीनेशन बूथ पर महिलाओं के विशेष टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा. इस विशेष कैंप में 45 से 60 साल की महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. हर जिले में विशेष तीन सत्रों में महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. UP की योगी सरकार के कामों का असर, चार वर्षों में उत्तर प्रदेश बना देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था. 

महिला किसानों के लिए लगेगी किसान पाठशाला

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि विभाग की ओर से प्रदेश में विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. महिला समूहों और किसानों का विशेष ध्‍यान रखते हुए कृषि विभाग मिशन शक्ति के तहत 250 से अधिक महिला संगोष्ठियों का आयोजन करेगा. इसके साथ ही प्रदेश की 30 हजार से अधिक महिला किसानों व महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

रबी सत्र 2020-2021 के प्रथम मॉडयूल के तहत 8000 ग्राम पंचायतों में कुल 5 लाख प्रतिभागियों सहित तीन दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा. दूसरी ओर राजस्‍व विभाग की ओर से आठ मार्च तक महिला शिकायतों के निस्‍तारण में अव्‍वल रहने वाले पांच तहसीलदार पुरस्‍कृत किए जाएंगें. इसके साथ ही वरासत अभियान के तहत सर्वाधिक महिला खातेदारों के वरासत अंकित करने वाले लेखपालों व राजस्‍व निरीक्षकों को भी पुरस्‍कृत किया जाएगा.

Share Now

\