लखनऊ, 3 मार्च 2021. यूपी (Uttar Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) लगातार अपने फैसलों को लेकर खासा चर्चा में है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) विधानसभा में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामों का असर अब दिखने लगा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि चार वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2015-16 में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर था आज दूसरे स्थान पर है. 2015-16 में देश की पांचवी अर्थव्यवस्था था और 10.90 लाख करोड़ कुल GDP थी. 4 वर्षों में UP देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और GDP 21.73 लाख करोड़ की हो गई है. यह भी पढ़ें-UP Budget 2021: योगी सरकार ने अयोध्या के लिए 140 करोड़ किए प्रस्तावित, जानें किस विभाग को क्या मिला
ANI का ट्वीट-
2015-16 में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में उत्तर प्रदेश 14वें स्थान पर था आज दूसरे स्थान पर है। 2015-16 में देश की पांचवी अर्थव्यवस्था था और 10.90 लाख करोड़ कुल GDP थी। 4 वर्षों में UP देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और GDP 21.73 लाख करोड़ की हो गई है: CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/V9RAuxFtuY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के बाद जब हम लोग फिर से सरकार बनाएंगे तब उत्तर प्रदेश देश की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा. हम इसके लिए काम करने जा रहे हैं. 2015-16 में प्रति व्यक्ति आय 43 हजार रुपये थी जो 4 वर्षों के बाद आज लगभग 95 हजार रुपये है. ये दुनिया की वित्तीय संस्थाओं के आंकड़े हैं.