मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब वे पुलिस से भी नहीं डर रहे है. मुरादाबाद से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर एक महिला कांस्टेबल से मारपीट की गई. महिला कांस्टेबल वर्दी में नहीं थी और वो सड़क से जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स बाइक लेकर आता और उसके पास रुकता और कुछ बात करने के बाद महिला कांस्टेबल पर हमला कर देता.
इसके बाद वो महिला के बाल पकड़कर भी उसे पीटता है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मारपीट के दौरान कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास करते है और महिला को समझाने का प्रयास करते है और इसके बाद कुछ देर बाद और युवक आकर भी महिला के साथ बदसलूकी करते है. ये भी पढ़े:Moradabad Shocker: करवा चौथ का व्रत रखना महिला को पड़ा भारी, डॉक्टर पति ने की जमकर मारपीट, विवाहिता ने की आत्महत्या करने की कोशिश
महिला कांस्टेबल के साथ सड़क पर मारपीट
महिला कांस्टेबल के साथ हद दर्जे की बदसलूकी और मारपीट सिर्फ यूपी में ही संभव है।
मामला मुरादाबाद का है, युवक बाइक पर आता है बाइक ख़राब होने का बहाना बनाता है फिर महिला के साथ मारपीट की जाती है उसके बाद युवक के अन्य साथी आते हैं और वह भी मारपीट करते हैं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद… pic.twitter.com/8dWt9NDckn
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) December 1, 2024
पीड़िता के मुताबिक़ वह अपने मकान मालिक के घर जा रही थी. इसी दौरान कुछ युवक पहुंचे और उन्हें रोककर बाइक स्टार्ट करने के लिए कहा. मना करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. महिला ने अपनी शिकायत में इरफ़ान, सलीम का नाम लिया है. महिला ने आरोप लगाया है की इन युवकों ने उन्हें नाली में घसीटा और गाली गलौज भी की.
इस घटना के बाद आरोपियों को जैसे ही पता लगा की महिला पुलिस में है तो सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.