Jharkhand: गले में फंदा डालकर 22 साल का युवक शादीशुदा प्रेमिका से कर रहा था यह डिमांड, महिला ने फंदे का छोर कस कर खींचा, हो गई मौत

झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले में कथित प्रेम प्रसंग में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) वाईएस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पथरगामा थाना क्षेत्र के सुरनिया गांव के राहुल कुमार सिंह (22) का अपने ही गांव की एक विवाहित महिला से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

रांची: झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले में कथित प्रेम प्रसंग में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) वाईएस रमेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पथरगामा थाना क्षेत्र के सुरनिया गांव के राहुल कुमार सिंह (22) का अपने ही गांव की एक विवाहित महिला से कथित रूप से प्रेम प्रसंग चल रहा था. झारखंड के गांव में बदमाशों ने महिला और उसकी बच्ची की गोली मारकर हत्या की

उन्होंने बताया कि 25 मार्च को सिंह की लाश उसके घर से बरामद हुई थी. शुरुआत में मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या के पीछे जमीन संबंधी विवाद को कारण बताया था, जिसे लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन, जांच के दौरान महिला की संलिप्तता का खुलासा हुआ.

एसपी ने बताया कि सिंह ने महिला को अपने घर बुलाया था और नशे की हालत में अपने गले में फंदा डालकर उसे घर रुकने की जिद कर रहा था. इसी क्रम में महिला ने फंदे का छोर कस कर खींच दिया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, एक अन्य मामले में राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले में तीसरी बार शादी करने को लेकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक लाडू हाईबुरु का कंकाल डुमरिया पुलिस थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया. वह 16 मार्च को लापता हो गया था, लेकिन उसके परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वनन ने बताया कि एक अफवाह पर जांच शुरू की गयी और यह पाया गया कि वह अपनी एक पत्नी के भाई से झगड़े के बाद लापता हो गया था. उन्होंने बताया कि तीसरी शादी को लेकर उसका अपने साले से झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि शुरुआत में लाडू का परिवार उसके बारे में बात करने से हिचकिचा रहा था लेकिन पुलिस ने उसकी मां नंदी को भरोसे में ले लिया और उनके बयान के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को उसके साले और तीन अन्य लोगों को पकड़ा गया, जिसके बाद घाटसिला उपमंडल के घोरबांदा पुलिस थाने के तहत आने वाले मडोतोलिया गांव में उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित एक स्थान से हाईबुरु का कंकाल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से दो नाबालिग हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\