देश की खबरें | झारखंड के गांव में बदमाशों ने महिला और उसकी बच्ची की गोली मारकर हत्या की

गुमला (झारखंड), 29 मार्च झारखंड में गुमला जिले के जनावल गांव में अज्ञात लोगों ने एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि घटना में उसका पति घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब परिवार सोमवार शाम को गांव के एक बाजार से घर लौट रहा था।

हमलावरों ने जनावल गांव में कंचन मोड़ के समीप परिवार पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें 30 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी तथा उसका पति अशोक लाकड़ा घायल हो गया।

बहरहाल, हमले में उनका पांच साल का बेटा बच गया है।

पुलिस ने बताया कि लाकड़ा नक्सली समूह झारखंड जन-मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का पूर्व सदस्य है। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वाकुयारिब ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घायल लाकड़ा मौके से भाग गया था। वह चुपचाप जनावल नवातोली गांव में इलाज करा रहा था, जिसे एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल लाकड़ा को गुमला सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि लाकड़ा हत्या समेत दो मामलों में कथित रूप से शामिल है। एसआईटी ने उसके आवास के समीप हथियार एवं गोला बारुद बरामद किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)