कर्नाटक में जहां हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं हरियाणा से सटे गुरुग्राम में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के साइबर हब में एक दिव्यांग महिला सृष्टि पांडेय (Srishti Pandey) ने रास्ता पब पर आरोप लगाया कि उन्हें वहां एंट्री नहीं दी गई. क्योंकि वह व्हीलचेयर पर थीं. पीड़ित महिला सृष्टि ने कहा कि वह अपने दोस्त और अपने परिवार के साथ शुक्रवार को रेस्टोरेंट गई थी. लेकिन रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने कहा कि व्हीलचेयर अंदर नहीं जा सकती. इसके पीछे कर्मचारियों ने तर्क दिया कि व्हीलचेयर की वजह से अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी. हालांकि दिव्यांग महिला के साथ हुए इस वर्ताव के बाद लोगों के विरोध के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन की तरफ से माफी मांगने के साथ ही कहा गया कि इसकी जांच कर रहे हैं.
सृष्टि पांडेय नामक इस महिला ने इस पूरे मामले को अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''मैं शुक्रवार रात अपने एक दोस्त और उसके परिवार के साथ @raastagurgaon गई थी. काफी लंबे समय बाद यह मेरी पहली आउटिंग थी और मैं मजे करना चाहती थी. मेरे दोस्त के बड़े भाई ने हम चार लोगों के लिए एक टेबल मांगा. लेकिन डेस्क पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें दो बार नजरअंदाज किया. यह भी पढ़े: साड़ी पहनकर आने पर दिल्ली के रेस्तरां में महिला को नहीं मिली एंट्री, Video Viral होने पर रेस्टॉरेंट ने जारी किया स्टेटमेंट
प्रबंधन ने मांगी माफी:
@Srishhhh_tea pic.twitter.com/eQZxqigPNF
— goumtesh Singh (@goumtesh) February 13, 2022
महिला का ट्वीट:
I went to my @raastagurgaon with my best friend and her fam last night. This was one of my first outings in so long and I wanted to have fun. Bhaiya (my friend's elder brother) asked for a table for four. The staff at the desk ignored him twice. 1/n
— Srishti (she/her🏳🌈) (@Srishhhh_tea) February 12, 2022
दिव्यांग महिला सृष्टि पांडेय ने लिखा, "जब भैया ने तीसरी बार फिर पूछा. तो कर्मचारियों ने जवाब दिया कि व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी. हमने उनसे कहा कि आप बस टेबल बुक करवा दीजिए बाकी हम मैनेज कर लेंगे. लेकिन इसके बाद हमें जो जवाब सुनने में मिला उससे हम सभी हैरान रह गए. स्टाफ कर्मी ने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा कि अंदर बाकी कस्टमर्स परेशान हो जाएंगे. यह कहते हुए उसने हमें एंट्री नहीं दी.'' सृष्टि ने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें स्टाफ कर्मियों के साथ इन लोगों की बहस देखी जा सकती है.
— Srishti (she/her🏳🌈) (@Srishhhh_tea) February 12, 2022
सृष्टि का कहना है कि मुझे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य रूप से कई अन्य स्थानों पर वंचित किया गया है और अब यह रेस्टोरेंट भी है. रेस्टोरेंट की ओर की गई इस हरकत को दिव्यांग महिला ने ट्वीट कर लोगों के सामने रखा. जिसके बाद रेस्टोरेंट के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.