![असम: पत्नी ने पति का सिर कुल्हाड़ी से किया धड़ से अलग, कटा हुआ सिर लेकर पहुंची पुलिस स्टेशन असम: पत्नी ने पति का सिर कुल्हाड़ी से किया धड़ से अलग, कटा हुआ सिर लेकर पहुंची पुलिस स्टेशन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/wife-killed-husband-380x214.jpg)
असम राज्य के लखीमपुर में पति-पत्नी के बीच विवाद ने एक भयावह घटना का रूप ले लिया. अपने पति से परेशान होकर पत्नी ने एक दिल दहला देने वाला कदम उठाया और अपने पति का सिर काट दिया. पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद महिला ने अपने पति की हत्या का पूरा कारण बताया. खबरों के मुताबिक पति उसे कुल्हाड़ी से मारता था. पत्नी को डर था कि किसी दिन वह उसे मार सकता है इसलिए महिला ने इतना भयानक कदम उठाया. पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची. जब पूछताछ की गई तो महिला ने अपने पति की हत्या स्वीकार कर ली और बताया कि उसका पति शराब पीकर उसकी पिटाई करता था. जिसके कारण उसने खुद को बचाने के लिए ये कदम उठाया.
ये घटना मंगलवार देर रात की है. जब मझगांव की महिला अपने मृत पति के सिर को प्लास्टिक की थैली में लेकर धौलपुर पुलिस चौकी पहुंची. 48 वर्षीय आरोपी गुणेश्वरी बरकतकी ने 55 वर्षीय अपने पति मुधिरम की हत्या तेज धार हथियार से कर दी. महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसका पति कई सालों से उस पर अत्याचार कर रहा था और उसे बेरहमी से पिटता था. कई बार उसने कुल्हाड़ी से उसे घायल भी किया. महिला ने बताया कि,' 'मैंने उसे बहुत पहले छोड़ने का सोचा था, लेकिन बच्चों के कारण ऐसा नहीं कर पाई,, अंत में जब बर्दाश्त के बाहर हो गया तो मुझे ऐसा करना पड़ा नहीं तो मेरा पति मुझे मार देता.
Police: The woman came to the police station with her husband’s head and surrendered. On being questioned, she admitted to killing her drunk husband in a fit of rage in order to escape his abuse. We are conducting further investigation. pic.twitter.com/EDdXeMQhlU
— ANI (@ANI) May 30, 2019
Assam: A woman killed her husband on 28 May&reached police station in Lakhimpur with his severed head. Says "He used to beat me up&injure me with axe. Thought of leaving him but didn’t due to children.Had to do it or he would've killed me." She was sent to judicial custody y'day. pic.twitter.com/BkyxdPzZMw
— ANI (@ANI) May 30, 2019
यह भी पढ़ें: बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव के साथ ...