VIDEO: ठाणे के अंबरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान खुले गटर में गिरी महिला, मैनहोल पर नहीं था ढक्कन, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
Credit-(Twitter-X)

अंबरनाथ, महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में अभी कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में कार्यकर्ता  और नेता रात दिन घर घर जाकर प्रचार कर रहे है. ऐसे ही एक प्रचार के दौरान एक महिला कार्यकर्ता सीधे गटर में जा गिरी. ये घटना ठाणे के अंबरनाथ की बताई जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

जिसमें देखा जा सकता है काफी महिलाएं एक जगह खड़ी होती है, जहांपर रात का समय है और एक महिला सीधे बिना ढ़क्कन वाले मैनहोल में गिर जाती है. इसके बाद इस महिला के साथ में आई महिलाएं इसको बाहर निकालती है. ये भी पढ़े:Ambernath Accident Video: डंपर ने बाइक सवार को कुचला, लेकिन शख्स की बच गई जान, ठाणे के अंबरनाथ का वीडियो आया सामने

अंबरनाथ में चुनाव प्रचार के दौरान गटर में गिरी महिला 

अंबरनाथ विधानसभा में राष्ट्रीय समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे रूपेश थोरात अंबरनाथ पूर्व के बी केबिन इलाके के आंबेडकर नगर इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी बीच एक महिला बिना ढ़क्कन के खुले मैनहोल में गिर गई.

इसी दौरान साथ आई महिलाओं ने उसे बाहर निकाला. गनीमत रही की महिला को गंभीर चोट नहीं आई. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @indrajeet8080 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.