Ladki Bahin Yojna: नांदेड में रविवार को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजाना के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जहां पर कार्यक्रम में शामिल एक 53 साल की महिला की मौत हो गई.मृतक महिला का नाम शांताबाई मोरे था. महिला भनगी की रहनेवाली थी.
जानकारी के मुताबिक़ नांदेड शहर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मैदान में रविवार को महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुरे जिले से महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची थी. नांदेड के भनगी गांव से भी 50 से ज्यादा महिलाएं इस कार्यक्रम में आई हुई थी. महिलाओं को सुबह 10 बजे का समय दिया गया था, लेकिन कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू हुआ. ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान, मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी
रविवार को काफी धुप थी. पीने के लिए पानी भी नहीं मिला. महिलाओं की भीड़ और गर्मी के कारण शांताबाई को तकलीफ होने लगी. अचानक ही महिला के सीने में दर्द उठने लगा और चक्कर खाकर महिला नीचे गिर पड़ी. इस दौरान महिला को सम्मेलन में मौजूद स्वास्थ की टीम के पास ले जाया गया. महिला पर प्राथमिक उपचार करके उन्हें विष्णुपुरी के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया. लेकिन वहां पर महिला की मौत हो गई.