Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस का बड़ा ऐलान, मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी
Credit -Twitter -X

Devendra Fadnavis on Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र की शिंदे और फडणवीस सरकार ने लाडकी बहना योजना के तहत हर महीने 21 से 65 साल की उम्र की महिलाओं को 1500 रुपये देने का ऐलान किया है. जिस ऐलान के बाद सरकार जुलाई महीने से इस योजन को शुरू करने के बाद पैसे देने शुरू कर दिए. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस योजना को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बाद बंद कर देगी. विपक्ष के इन आरोपों को लेकर डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने जवाब देते हुए लाडकी बहनों को बड़ा आश्वासन दिया है

देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए "मुख्यमंत्री-मेरी प्यारी बहन योजना" (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) शुरू की है. राज्य की 2 करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में सीधे पैसे जमा किए गए और अभी भी जमा हो रहे हैं. महिलाओं के सशक्तीकरण पर विचार सबसे पहले इस सरकार ने किया है, और इसका लाभ राज्य की प्यारी बहनों को मिल रहा है. फडणवीस ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले पांच वर्ष तक यह योजना तक जारी रहेगी.

जुलाई महीने से शुरू है यह योजना:

मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना जुलाई महीने से शुरू होने के बाद तीन क़िस्त के पैसे जारी करने के बाद अक्टूबर और नवंबर महीने यानी चौथी और पांचवी की क़िस्त के पैसे भेजे जा रहे हैं.

जानें सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर राज्य की महिलाओं का उनकी सरकार को समर्थन मिला तो ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी जाएगी.   उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्यारी बहनें सरकार को ताकत देंगी तो सरकार इसे 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देगी. यहां तक कि इसे 3,000 रुपये तक भी किया जा सकता है