पति ने दुबई से Whatsapp पर भेजा तीन तलाक, पत्नी ने की शिकायत, लगाई इंसाफ की गुहार

महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने व्हाट्सएप पर उसे तीन तलाक दे दिया. शिवमोगा की महिला का दावा है कि उसके पति ने दुबई से व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के जरिए तलाक भेजा है. महिला ने कहा है कि मैं इस तलाक को स्‍वीकार नहीं करूंगी.

पति ने दुबई से Whatsapp पर भेजा तीन तलाक, पत्नी ने की शिकायत, लगाई इंसाफ की गुहार
पति ने दुबई से Whatsapp पर भेजा तीन तलाक (Photo Credit-ANI)

केंद्र सरकार तीन तलाक (Triple Talaq) को गैरकानूनी घोषित कर चुकी है. इसके लिए सख्त कानून बनाए गए हैं पर बावजूद इसके तीन तलाक को लेकर खबरे सामने आती रहती हैं. एक नए मामले में कर्नाटक के शिमोगा में तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने व्हाट्सएप पर उसे तीन तलाक दे दिया. शिवमोगा की महिला का दावा है कि उसके पति ने दुबई से Whatsapp पर वॉइस मैसेज (Voice Message) के जरिए तलाक भेजा है. महिला ने कहा है कि मैं इस तलाक को स्‍वीकार नहीं करूंगी. मैंने इसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. हालांकि महिला ने यह भी कहा कि पुलिस पति के दुबई में होने का हवाला देकर कुछ न कर पाने की बात कह रही है.

भले ही सरकार तीन तलाक को गैरकानूनी बताकर इसके खिलाफ सख्त कानून बना चुकी हो लेकिन इस तरह के मामले कई जगहों से सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने बदसूरत बताकर तीन तलाक दे दिया था. यही नही पति ने दूसरी शादी कर महिला को घर से भी बाहर कर दिया था. वहीं हरियाणा के मेवात जिले में एक महिला ने अपने पति के दूसरे निकाह का विरोध किया था और इसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया.

यह भी पढ़ें- तीन तलाक कानून के खिलाफ एक और याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब.

पति ने दुबई से Whatsapp पर भेजा तीन तलाक-

यूपी के अलीगढ़ से भी कुछ दिन पहले तीन तलाक का मामला सामने आया था. इस दौरान पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक कहकर घर से  फरार हो गया था. बता दें संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद तीन तलाक विधेयक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President RamNath Kovind) की मंजूरी के साथ ही कानून बन चुका है. यह बिल तीन तलाक को अपराध बनाता है.


संबंधित खबरें

Triple Talaq Law: तीन तलाक कानून के तहत अब तक कितनी FIR दर्ज हुईं? SC ने मोदी सरकार से मांगी चार्जशीट रिपोर्ट और हलफनामा

Divorce For Walk Alone: अकेले टहलने गई थी पत्नी, पति ने दिया 'तीन तलाक', आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थी तो INDI अलायंस कहां था, स्मृति ईरानी ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

तीन तलाक के 7 साल, जब मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को दी थी जीने की आजादी

\