Dog Attack Video: कल्याण के टिटवाला में महिला पर आवारा कुत्तों का हमला, पैर पकड़कर घसीटा, नोचा, भयावह वीडियो हुआ वायरल
मुंबई में और ठाणे में कई जगहों पर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. भिवंडी में लगातार लोगों को कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़े है. अब ऐसे में टिटवाला में एक महिला पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया .
ठाणे, टिटवाला: मुंबई में और ठाणे में कई जगहों पर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. भिवंडी में लगातार लोगों को कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़े है. अब ऐसे में टिटवाला में एक महिला पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया . इस घटना का दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है की चार कुत्ते रात के समय एक महिला को नोच रहे है और उसे घसीट रहे है. महिला इनसे पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब परिसर के लोग भी दहशत में आ गए है. महिला को कुत्ते घसीटते हुए कई दूर लेकर जाते है और उसके बाद कुछ लोग आते है तो कुत्ते भाग जाते है.
ये घटना टिटवाला के रीजेंसी कॉम्प्लेक्स के पास हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ कुत्तों के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हुई है. महिला का हॉस्पिटल में इलाज जारी है. ये भी पढ़े:Video: आवारा कुत्तों ने किया बच्चे पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुणे के चाकन के कडाचीवाडी की घटना
महिला पर कुत्तों ने किया हमला
बता दें की इससे पहले भी कई शहरों में नागरिकों पर कुत्ते के हमले के वीडियो सामने आएं है. इन हमलों में अब तक कई लोग घायल हुए तो कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है.