डीजल, जेट ईंधन के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ा
पेट्रोल-डीजल के दाम (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 1 सितम्बर : सरकार ने डीजल निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर 13.5 रुपये प्रति लीटर और जेट ईंधन निर्यात पर 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि बुधवार को एक पखवाड़े की समीक्षा के बाद ऐसा किया गया.

घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर भी 300 रुपये प्रति टन बढ़ाकर 13,300 रुपये कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला

अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) निर्यात पर कर पहले के 2 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया.