Republic Day 2025: 26 जनवरी को महाराष्ट्र में स्कूल खुले रहेंगे या बंद? जानें गणतंत्र दिवस को लेकर क्या है सरकारी आदेश
Republic Day (img: file photo)

Republic Day 2025: महाराष्ट्र सरकार ने इस बार 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस, को लेकर एक अहम फैसला लिया है. अब राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिनभर देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. Hindustan Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आदेश राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर को एक सर्कुलर के जरिए जारी किया है. इसमें जिला शिक्षा अधिकारियों और निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूल इस आदेश का पालन करें.

इस बार 26 जनवरी रविवार को पड़ रही है, जो आमतौर पर स्कूलों के लिए छुट्टी का दिन होता है. लेकिन इस आदेश के चलते इस बार स्कूलों में रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. अब स्कूलों में दिनभर कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ये भी पढें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर कौन फहराता है राष्ट्रीय ध्वज? जानें कौन हैं इस साल के मुख्य अतिथि और कब शुरू होगी परेड

देशभक्ति की भावना जगाने पर जोर

सरकार के आदेश के मुताबिक, 26 जनवरी के दिन छात्रों को देश के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और भविष्य के बारे में जागरूक करना है. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे पूरे दिन प्रतियोगिताएं और गतिविधियां आयोजित करें, जिनमें कम से कम 8 प्रतियोगिताएं अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.

प्रतियोगिताओं में शामिल होंगी ये गतिविधियां

  • प्रभात फेरी (सुबह की मार्च)
  • कविता पाठ
  • भाषण प्रतियोगिता
  • निबंध लेखन
  • खेलकूद
  • नृत्य
  • चित्रकला

संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे 26 जनवरी को दिनभर की गतिविधियों के दौरान छात्रों से संविधान की प्रस्तावना (प्रीएंबल) पढ़वाना अनिवार्य करें.

गणतंत्र दिवस का महत्व

 

गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, जो भारत के गणराज्य बनने का प्रतीक है. इस दिन स्कूलों में छात्रों को यह भी सिखाया जाएगा कि भारत का संविधान और लोकतंत्र कैसे देश की प्रगति का आधार है. 26 जनवरी को स्कूलों में झंडा वंदन और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद छुट्टी हो जाती थी. लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से छात्रों में न सिर्फ देशभक्ति की भावना जागेगी, बल्कि वे भारतीय संस्कृति और संविधान को और गहराई से समझ पाएंगे.