
नई दिल्ली: भारत 26 जनवरी 2025 को अपने 76वें गणतंत्र दिवस को भव्य उत्सव के साथ मनाने के लिए तैयार है. इस वर्ष का गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) विशेष है क्योंकि यह भारतीय संविधान के 75 वर्षों का प्रतीक है. इस बार का थीम "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" रखा गया है. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले इस समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता, सैन्य ताकत और जन भागीदारी का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह, वीर गाथा का हिस्सा बने देशभर के 1.76 करोड़ छात्र.
इस खास अवसर पर कई सवाल लोगों के मन में आते हैं जैसे – गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराता है? इस साल के मुख्य अतिथि कौन हैं? गणतंत्र दिवस परेड कब शुरू होती है? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं और इस महत्वपूर्ण दिवस के बारे में विस्तार से समझते हैं.
गणतंत्र दिवस पर कौन फहराता है राष्ट्रीय ध्वज?
गणतंत्र दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय ध्वज फहराती हैं. यह परंपरा 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के प्रतीक के रूप में शुरू हुई थी. स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज को नीचे से ऊपर खींचा जाता है, जबकि गणतंत्र दिवस पर पहले से बंधा हुआ ध्वज ऊपर से खुलता है. इसके साथ फूलों की वर्षा होती है, जो भारत के लोकतांत्रिक और गणराज्य स्वरूप का प्रतीक है.
कौन हैं मुख्य अतिथि?
गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो हैं. इंडोनेशिया के 160 सदस्यों का एक मार्चिंग दल और 190 सदस्यों का बैंड इस परेड में हिस्सा लेगा. यह भारत और इंडोनेशिया के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रतीक है.
कौन-कौन हैं विशेष अतिथि?
इस बार के गणतंत्र दिवस में लगभग 10,000 विशेष अतिथि 34 विभिन्न श्रेणियों से आमंत्रित किए गए हैं. इनमें देश के अलग-अलग गांवों के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता, शिल्पकार, और पैरा ओलंपिक एथलीट शामिल हैं. पारंपरिक परिधानों में सजे दंपति भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाएंगे.
गणतंत्र दिवस परेड कब शुरू होती है?
गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे शुरू होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर समारोहिक बग्गी में पहुंचेंगी और परेड की सलामी लेंगी. परेड में सशस्त्र बलों की टुकड़ियां, विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां, और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसका समापन 47 विमानों के भव्य फ्लाईपास्ट के साथ होगा, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.
भव्य होगा गणतंत्र दिवस 2025 का उत्सव
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव न केवल परंपरा और गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह आधुनिक भारत की उपलब्धियों को भी दर्शाएगा. इस साल के मुख्य अतिथि प्रबोवो सुबियांतो और विशेष अतिथियों की भागीदारी इस आयोजन को और खास बनाएगी.