
12th February Ravidas Jayanti Holiday: दिल्ली सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए गुरु रविदास जयंती (12 फरवरी 2025) को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस दिन दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तर, स्वायत्त निकाय और सार्वजनिक उपक्रम बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, "दिल्ली के उपराज्यपाल ने 12 फरवरी, बुधवार को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की स्वीकृति दी है."
दिल्ली सरकार ने पहले नवंबर 2024 में गुरु रविदास जयंती को प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday) घोषित किया था, लेकिन अब इस फैसले को बदलकर इसे पूरी तरह से सार्वजनिक अवकाश बना दिया गया है.
दिल्ली में बड़े स्तर की तैयारी
यानी, अब सरकारी कर्मचारियों को इस दिन छुट्टी लेने के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सभी सरकारी कार्यालय खुद ही बंद रहेंगे. अब देखना यह होगा कि इस फैसले के बाद क्या अन्य राज्यों में भी गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग उठती है. बता दें, दिल्ली में हर साल रविदास जयंती पर विशेष आयोजन किए जाते हैं.
संत रविदास के अनुयायी इस दिन भंडारे, प्रभात फेरी और कीर्तन जैसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं. गुरु रविदास मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं.
कौन थे गुरु रविदास?
गुरु रविदास संत परंपरा के महान संत और समाज सुधारक थे. उन्होंने समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. रविदास जयंती पर देशभर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, खासतौर पर पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में बड़ी धूमधाम से यह पर्व मनाया जाता है.