PM Narendra Modi | Image: PTI
2024 Election Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अब अधिक समय नहीं बचा है. इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में देश की सभी मुख्य पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं. 2024 में एनडीए बनाम I.N.D.I.A. की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. लोकसभा चुनाव में BJP के नेतृत्व वाले NDA को चुनौती देने के मकसद से विपक्षी दलों ने नया महागठबंधन बनाया है जिसका नाम रखा I.N.D.I.A. गया है. Rahul Gandhi VS Smriti Irani: अमेठी के रण में तीसरी बार होगा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सीधा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी.
2024 में सत्ता किस पार्टी को मिलेगी यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि देश का मूड क्या है. पीएम मोदी की लोकप्रियता कितनी है और कितने लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं.
इंडिया टुडे-सीवोटर (India Today-CVoter) मूड ऑफ द नेशन सर्वे से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. सर्वेक्षण में पाया गया कि सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के पक्ष में हैं.
देश
Vandana Semwal|
Aug 24, 2023 10:01 PM IST
PM Narendra Modi | Image: PTI
2024 Election Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में अब अधिक समय नहीं बचा है. इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में देश की सभी मुख्य पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं. 2024 में एनडीए बनाम I.N.D.I.A. की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. लोकसभा चुनाव में BJP के नेतृत्व वाले NDA को चुनौती देने के मकसद से विपक्षी दलों ने नया महागठबंधन बनाया है जिसका नाम रखा I.N.D.I.A. गया है. Rahul Gandhi VS Smriti Irani: अमेठी के रण में तीसरी बार होगा राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सीधा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी.
2024 में सत्ता किस पार्टी को मिलेगी यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन उससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि देश का मूड क्या है. पीएम मोदी की लोकप्रियता कितनी है और कितने लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं.
इंडिया टुडे-सीवोटर (India Today-CVoter) मूड ऑफ द नेशन सर्वे से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. सर्वेक्षण में पाया गया कि सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के पक्ष में हैं.
मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वेक्षण के अगस्त एडिशन के निष्कर्षों से पता चला कि सर्वे में शामिल 63 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. कुछ महीने पहले के सर्वेक्षण की तुलना में आंकड़ों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. उस समय सर्वे में शामिल 72 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि वे पीएम मोदी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.
सर्वे में शामिल 13 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रदर्शन को 'औसत' पाया, और 22 प्रतिशत ने इसे 'खराब' बताया. अन्य कुछ लोग इसपर फैसला नहीं ले पाए. मूड ऑफ द नेशन पोल से पता चला कि 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 2024 के चुनावों में बीजेपी को वोट देंगे. इसके अलावा लोगों कहा कि वे विकास और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर बीजेपी को वोट करेंगे.