Wife of Co-Pilot Akhilesh Kumar Gives Birth to Baby Boy: कोझिकोड प्लेन क्रैश में जान गंवा चुके दिवंगत को-पायलट अखिलेश कुमार की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

अखिलेश कुमार की पत्नी मेघा को शनिवार को मथुरा के नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मां और उनके पेट में पल रहा बच्चा दोनों निरंतर डॉक्टर के निरीक्षण में थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मथुरा: केरल के कोझिकोड स्थित एयरपोर्ट पर एयर इंडिया (Air India) के दुर्घटनाग्रस्त विमान (Plane Crash) के दिवंगत को-पायलट अखिलेश कुमार (Akhilesh Kumar) की पत्नी ने शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म से अखिलेश के परिवार में खुशियां आ गईं. अखिलेश का पूरा परिवार बच्चे की किलकारी सुन कर बेहद खुश है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले को-पाइलट अखिलेश कुमार विमान हादसे में जान गंवा बैठे. उनकी पत्नी उस समय गर्भवती थीं.

अखिलेश कुमार की पत्नी मेघा को शनिवार को मथुरा के नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मां और उनके पेट में पल रहा बच्चा दोनों निरंतर डॉक्टर के निरीक्षण में थे. वे दुर्घटना के बाद से अस्पताल की एक टीम की देखभाल में थे. यह भी पढ़ें | Air India Express Plane Crash in Kozhikode: विमानन नियामक DCGA ने सुरक्षा संबंधी त्रुटियों को लेकर जुलाई 2019 में दिया था कोझिकोड हवाईअड्डे को नोटिस.

अगले दो दिनों के लिए मां और बच्चे दोनों को संक्रमण से बचाने के लिए कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुरूप रखा जा रहा है. नयति हेल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा, "नयति में, हम कोविड-19 से अपने मरीजों और देखभाल करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं."

मीडिया रिपोर्ट्स ने अस्पताल के हवाले से बताया, मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, और जल्द ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा. बता दें कि 7 अगस्त को कोझिकोड इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आया एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट दीपक साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार सहित कुल 20 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने 5 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है.

Share Now

\