अमित शाह को नेहरू ट्रॉफी बोट रेस में क्यों आमंत्रित किया, कांग्रेस ने विजयन से पूछा
Pinarayi Vijayan

तिरुवनंतपुरम, 28 अगस्त : केरल में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से जानना चाहा कि गृह मंत्री अमित शाह को अलाप्पुझा के वेम्बनाड झील पर 4 सितंबर को होने वाली प्रतिष्ठित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस में 'मुख्य अतिथि' के रूप में क्यों आमंत्रित किया गया है. विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कोल्लम के मौजूदा लोकसभा सदस्य एन.के. प्रेमचंद्रन को कोल्लम बाईपास के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए माकपा की आलोचना का सामना करना पड़ा था.

सतीसन ने कहा, "उन्हें एक संघी कहा गया और माकपा के निशाने पर आ गए. अब विजयन ने शाह को नेहरू नौका दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. हम उनका स्पष्टीकरण सुनना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? क्या इसकी वजह आगामी लवलिन मामला है जो शीघ्र ही शीर्ष अदालत के समक्ष आ रहा है या फिर सोने की तस्करी मामले में उनके उपर लगे आरोप हैं?" "चीजें अब बहुत स्पष्ट हैं कि विजयन दिन के समय भाजपा विरोधी रुख अपनाते हैं और जब शाम ढलती है, तो वह संघ परिवार के मित्र होते है. यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए गोवा सरकार को पत्र लिखेगा हरियाणा

सतीसन ने कहा, "हमने पहले भी बताया है कि केरल सीपीआई-एम के दिल्ली स्थित संघ परिवार की ताकतों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. कृपया इसे समझाएं, सीएम विजयन." वरिष्ठ लोकसभा सदस्य के. मुरलीधरन ने भी विजयन की आलोचना करते हुए कहा कि केरल के मुख्यमंत्री को संघ परिवार के नेताओं के 'पैर चाटने' की आदत है. हालांकि, विजयन 2 सितंबर को मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. प्रधानमंत्री के आईएनएस विक्रांत को कमीशन करने के लिए कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है.