UGC-NET 2024: नीट के घमासान के बीच सरकार ने क्यों कैंसिल किया यूजीसी-नेट एग्जाम? जानें इस परीक्षा के बारे में सबकुछ

नीट पेपर लीक को लेकर हो रहे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC-NET 2024) रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है.

Representational Image | PTI

UGC-NET 2024: नीट पेपर लीक को लेकर हो रहे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा (UGC-NET 2024) रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. मंत्रालय का कहना है कि प्रथम दृष्टया उसे परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं. मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करते हुए इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है. NTA ने 18 जून, 2024 को देश भर में दो शिफ्टों में पेन और पेपर मोड में यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा आयोजित की थी. NEET Paper Leak: कितने में बिका नीट का प्रश्न पत्र? राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे हुई सेटिंग आरोपियों ने खुद बताया.

मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि परीक्षा के अगले ही दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा के बारे में कुछ इनपुट मिले, जिनके विश्लेषण से प्रथम दृष्टया लगता है कि इसमें गड़बड़ी हुई है. अब स्थिति यह है कि करीब 11 लाख छात्रों को फिर से यह परीक्षा देनी होगी.

UGC-NET क्या है

यूजीसी नेट परीक्षा का फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है (National Eligibility Test). भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इस प्रतियोगी परीक्षा के जरिए उन योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है, जो यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं. देश भर की यूनिवर्सिटीज में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद के लिए लाखों बच्चे यह परीक्षा देते हैं.

तीन घंटे की परीक्षा में छात्रों को दो पेपर देने होते हैं. पहला पेपर सबके लिए एक जैसा होता है, वहीं दूसरा पेपर, छात्र जिस विषय को चुनता है, उससे संबंधित होता है.

UGC-NET कैसे आयोजित किया जाता है?

NTA को UGC-NET परीक्षा लेने का अधिकार है. यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में होती है. दिसंबर 2018 से, UGC-NET को NTA द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जा रहा है. हालांकि, इस बार, पिछली प्रथा से हटकर, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एक ही दिन - 18 जून को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी - जिसमें रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.

Share Now

\