![Israel: खेत में काम कर रहे थे भारतीय नागरिक मैक्सवेल तभी अचानक गिरी मिसाइल, हुई मौत, 7 महीने की गर्भवती है पत्नी Israel: खेत में काम कर रहे थे भारतीय नागरिक मैक्सवेल तभी अचानक गिरी मिसाइल, हुई मौत, 7 महीने की गर्भवती है पत्नी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/war-3-380x214.jpg)
यरुशलम: इजराइल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के समीप एक बाग में लेबनान के हिजबुल्ला आतंकवादियों की ओर से दागी गयी टैंक रोधी मिसाइल की चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने बताया कि तीनों लोग केरल के रहने वाले हैं. India at UN: गाजा संकट पर भारत ने जताई चिंता, कहा- केवल 'दो राष्ट्र समाधान' ही स्थायी शांति का रास्ता.
बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मिसाइल सोमवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरी इजराइल के गलीली क्षेत्र में मार्गलियॉट (सामूहिक कृषक समुदाय) के एक बाग में जाकर गिरी.
उत्तरी इजराइल की सीमा पर सोमवार को हुए हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान 31 साल के पैट निबिन मैक्सवेल के तौर पर की गई है. मैक्सवेल लगभग दो महीने पहले इजरायल आया था और वहां एक खेत में मजदूरी का काम करता था. मैक्सवेल के परिवार में उसकी पत्नी और पांच साल की बेटी है. उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है. वहीं, हमले में घायल अन्य दो भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के तौर पर की गई है.
जब मिसाइल ने इजराइली सीमा पर हमला किया तो मैक्सवेल बगीचे के पास थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनके शव की पहचान ज़िव अस्पताल में की गई. पैट निबिन इजराइल के कोल्लम जिले का रहने वाला था.