Omicron के BA.2 सहित अन्य नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेताया, बताया बचाव के लिए क्या है जरूरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और इसके प्रसार को रोकने के लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वर्तमान में भारत सहित दुनिया भर में Omicron BA.2 और कई अन्य वेरिएंट जैसे XE, BA.4 और BA.5 सामने आ चुके हैं. ऐसी परिस्थितियों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी COVID नियमों को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है. COVID-19: देश में पिछले 24 में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,873 हुई, 44 मौत हुई.

डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में किसी अन्य लॉकडाउन जैसे उपाय की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी लोगों को मास्क पहनना चाहिए. नवभारत टाइम्स के साथ एक बातचीत में, स्वामीनाथन ने जोर देकर कहा, COVID एक हवाई वायरस है इसलिइ बंद, खराब वेंटिलेशन वाले भीड़-भाड़ वाले स्थान जोखिम में हैं. इसलिए, जब तक लोगों में कोविड का प्रसार जारी है, सावधानी बरतना अच्छा है."

कोरोना से कैसे बचें

  • अच्छी तरह से फिट होने वाला फेस मास्क पहनने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
  • जिन लोगों को सांस की बीमारी के लक्षण हैं वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, घर पर रहें.
  • समय-समय पर हाथ धोते रहें.
  • संक्रमण बढ़ने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को कड़ा किया जाना चाहिए.

लॉकडाउन जैसे उपायों की जरूरत नहीं

लॉकडाउन जैसे उपायों के बारे में बोलते हुए WHO की वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, “महामारी के शुरुआती दिनों में, वायरस को फैलने से रोकने का कोई दूसरा तरीका नहीं था. आज हमारे पास अच्छी टेस्ट सुविधाएं, टीके और यहां तक कि कुछ उपयोगी दवाएं भी हैं. इसलिए हमें लॉकडाउन जैसे उपाय अपनाने की जरूरत नहीं है." सावधानी बरत कर खतरे को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा, सरकार मास्क अनिवार्य करे या नहीं... सभी लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए.