Who Are Leah Tata and Maya Tata: कौन हैं लिया टाटा और माया टाटा, जिन्होंने संभाली SRTII की कमान; जानें नोएल टाटा की बेटियों के बारे में सबकुछ
टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियां, लिआ और माया टाटा, सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हो गई हैं.
Who Are Leah Tata and Maya Tata: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियां, लिआ और माया टाटा, सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हो गई हैं. यह फैसला रतन टाटा के निधन के कुछ महीने बाद लिया गया है, जो टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और उनके सौतेले चाचा थे. लिआ और माया को सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टीज ने सर्वसम्मति से SRTII के लिए चुना. वे अर्नाज़ कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह लेंगी. हालांकि, इस नियुक्ति पर विवाद भी हुआ है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, अर्नाज़ कोटवाल ने इस प्रक्रिया पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस निर्णय की जानकारी सीधे तौर पर नहीं दी गई, जिससे वे असंतुष्ट हैं.
कौन हैं लिआ और माया टाटा?
39 वर्षीय लिआ टाटा इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) में वाइस प्रेसिडेंट हैं. IE बिजनेस स्कूल से स्नातक लिआ ने 2006 में ताज होटल्स में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बाद में लुइस वुइटन में इंटर्नशिप की. उन्होंने टाटा की हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस को विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
वहीं, 36 वर्षीय माया टाटा बेयस बिजनेस स्कूल और वॉरिक यूनिवर्सिटी से स्नातक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टाटा ऑपर्च्युनिटीज फंड से की और वर्तमान में टाटा डिजिटल से जुड़ी हैं. माया ने टाटा न्यू ऐप लॉन्च करने में अहम योगदान दिया है और डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में उनका खास अनुभव है.
टाटा साम्राज्य की विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी
1928 में स्थापित SRTII का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है. अब लिआ और माया के अनुभव से संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है. लिआ और माया को टाटा साम्राज्य की अगली पीढ़ी के रूप में देखा जा रहा है. उनकी नियुक्ति यह संकेत देती है कि टाटा समूह अपने परोपकारी और सामाजिक प्रयासों को और मजबूत करने की दिशा में अग्रसर है.
टाटा परिवार की यह नई पीढ़ी समूह की सामाजिक जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने और परिवार की परंपरा को बनाए रखने का काम करेगी.