Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में जल संकट बरकरार है. इससे स्थानीय लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. दिल्ली जल संकट पर आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले 7 जून को SC ने हिमाचल प्रदेश को हर दिन 137 क्यूसेक पानी दिल्ली को मुहैया कराने को कहा था. ये पानी हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचना था. इस मामले पर सोमवार को भी सुनवाई होनी थी, लेकिन दिल्ली सरकार की याचिका में कुछ खामियां होने के कारण सुनवाई टल गई थी.
दिल्ली में पानी की कमी के बीच एक ताजा वीडियो गीता कॉलोनी इलाके से सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग किस तरह से घंटों लाइन में लगकर टैंकरों के जरिए पानी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: AAP मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एलजी से की मुलाकात, दिल्ली जल संकट पर हुई चर्चा- VIDEO
दिल्ली में कब दूर होगी पानी की किल्लत?
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। pic.twitter.com/wYPeOzWIoM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
जल बोर्ड के मुताबिक, 8 जून से लगातार वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी उत्पादन कम हो रहा है. यहां हर दिन 20 MGD पानी उत्पादन कम हो रहा है. इसके चलते पुरानी दिल्ली, करोल बाग, मोती नगर, ईस्ट पटेल नगर और पंजाबी बाग के इलाकों में पानी की शॉर्टेज हो रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि एक के बाद एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों में पानी उत्पादन की मात्रा कम हो रही है. अगर जल्द इस समस्या को नहीं सुलझाया गया, तो आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है.