Bihar Shocker: नींद में डाली खलल तो परेशान होकर केयरटेकर ने बुजुर्ग ने की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
(Photo : X)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के एसके पूरी इलाके में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने 74 साल के नियोक्ता की हत्या का आरोप है.

परिवार वालों ने दी शिकायत: मृतक का नाम अमर प्रसाद साहू बताया जा रहा है. उनके परिजनों ने ही शुक्रवार सुबह उन्हें मृत पाए जाने के बाद शिकायत दर्ज करवाई थी. परिजनों के मुताबिक, अमर प्रसाद साहू अपने कमरे में बिस्तर पर मृत पाए गए थे. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उनकी मौत किसी से मारपीट करने के कारण हुई है.

CCTV फुटेज ने खोला राज: पुलिस को जांच में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. आखिरकार, जब परिवार वालों ने अमर प्रसाद साहू के कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, तो मामला साफ हो गया. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उनके देखभालकर्ता प्रकाश कुमार भौमिक उन्हें बुरी तरह मार रहे हैं.

देखभालकर्ता ने कबूला जुर्म: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात को जब अमर प्रसाद साहू ने बिस्तर से उठकर कॉल की घंटी बजाई, तो देखभालकर्ता भौमिक ने उन्हें गुस्से में पकड़ लिया. इसके बाद उनके हाथ मरोड़े, उन्हें थप्पड़ मारे और बिस्तर पर पटक दिया. गौरतलब है कि घटना के वक्त परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे.

पुलिस ने दी ये जानकारी: सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिवार वालों ने तुरंत एसके पूरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के बाद पुलिस ने प्रकाश कुमार भौमिक को गिरफ्तार कर लिया. भौमिक को इसी साल 17 फरवरी को दिल्ली की एक प्राइवेट एजेंसी के जरिए अमर प्रसाद साहू के परिवार ने रखा था.

एसएचओ ने दी ये सलाह: एसएचओ पंकज कुमार ने बताया है कि प्रकाश कुमार भौमिक को आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने शहर के लोगों को यह भी सलाह दी है कि जब भी वो किसी देखभालकर्ता को रखें तो वो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें. साथ ही देखभालकर्ता का आधार कार्ड और फोटो जैसी पहचान की जानकारी भी पुलिस स्टेशन पर जमा करवाएं.