प्रियंका गांधी ने रायबरेली में सड़क पर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डांटा, कहा- 'गांव में जाओ प्रचार करो'

प्रियंका गांधी रायबरेली के जिस चौराहे से गुजर रही थी. उस चौराहे का नाम सूची चौराहे है. उन्होंने देखा कि उस चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े हुए है और चाय पीते हुए गपशप कर रहे हैं. जिसके बाद वे अपनी गाड़ी के उतरने के बाद उनके पास पहुंची और लोगों को डांट लगाते हुए गांव में प्रचार जाकर प्रचार करने के बार में कहा.

प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में तीन और चरण के लिये वोट डालें जाएंगे. इस तीन चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) जिन लोकसभा सीटों पर वोट डालें जाएंगे. उन इलाकों में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही हैं. पार्टी के जीत के लिए छोटा गांव हो या बड़ा हर जगह पहुंचकर आम लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज वह अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली ( Raebareli) पहुंची हुई थी. जहां वे चौराहे से गुजरने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चौरहे पर खड़ा देख डांट लगाते हुए कहा कि चौराहे पर खड़े ना रहे गांव में जाकर प्रचार करें.

प्रियंका गांधी रायबरेली के जिस चौराहे से गुजर रही थी. उस चौराहे का नाम सूची चौराहे है. उन्होंने देखा कि उस चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े हुए है और चाय पीते हुए गपशप कर रहे हैं. जिसके बाद वे अपनी गाड़ी के उतरने के बाद उनके पास पहुंची और लोगों को डांट लगाते हुए गांव में प्रचार जाकर प्रचार करने के बार में कहा. प्रियंका गांधी लोगों को गांव में प्रचार करने के लिए भेजने के बाद फिर वे अपनी गाड़ी में अपने अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ीं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी के खिलाफ रायबरेली में भी पोस्टरवॉर, कुछ इस तरह कसा तंज

बता दें कि गांधी परिवार के लिए रायबरेली सीट पुश्तैनी सीट है. इस सीट से सोनिया गांधी अब तक चुनाव लड़ती आ रही है. लेकिन सोनिया गांधी का स्वस्थ ठीक ना होने से प्रियंका गांधी मां के जीत के लिए इस धुआधर प्रचार कर रही है. हालांकि इस सीट के साथ उनके गंधे पर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो वे उन इलाकों में भी प्रचार कर रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण में 6 मई, छठे चरण की वोटिंग 12 मई, सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को वोट डालें जाएंगे. वहीं रायबरेली सीट के इस सीट पर पांचवे चरण तहत 6 मई वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\