टेक्नोलॉजी के इस दौर में हम सभी के लिए बहुत कुछ आसान हो गया है. कॉल, वीडियो कॉल, ऑनलाइन बैंकिंग सहित तमाम चीजें टेक्नोलॉजी के साथ हरदम बेहतर होती जा रही हैं. लेकिन कई बार लोगों को इससे कई तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है. अगर आप टेक्नोलॉजी का उपयोग सावधाने से नहीं करेंगे तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. आज के समय में बहुत से लोग ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में फंस रहे हैं. हर रोज साइबर सेल में कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज होते हैं. बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. WhatsApp पर अश्लील वीडियो कॉल करने वाला आरोपी बलिया से गिरफ्तार, 15 जिलों की 370 महिलाओं को किया ब्लैकमेल.
साइबर अपराधी कई तरह के ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाते हैं. इसलिए हरदम चौकन्ना रहने की जरूरत है. इस बीच साइबर सिक्योरिटी के तरफ से कहा गया है कि अजनबियों की वीडियो कॉल कभी न उठाएं. साइबर सिक्योरिटी ने कहा कि अगर आप पीड़ित हैं तो FIR दर्ज करने में संकोच न करें.
अनजान नंबर से न उठाएं वीडियो कॉल
Never accept video call from strangers. You may fall victim to extortion racket. Caller may be a nude girl who is part of the gang trying to trap you. See this video how it happens. Do not hesitate to lodge FIR with police if you are a victim.
— Dr. Muktesh Chander, IPS (@mukteshchander) July 17, 2021
IPS डॉ मुक्तेश चंदर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल कभी न उठाएं. आप फिरौती रैकेट (Extortion Racket) के शिकार हो सकते हैं. कॉलर एक न्यूड लड़की हो सकती है जो आपको फंसाने की कोशिश कर रहे गिरोह का हिस्सा है. इस ट्वीट में एक वीडियो भी अटैच किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह सेक्सी वीडियो कॉल (Sex Chat) के जरिए कोई आपको फंसा सकता है.
दरअसल, कोई वीडियो कॉल करके आपको कई तरह से फंसा सकता है. फिल्म बनाकर आपको ब्लैकमेल कर सकता है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp पर कई तरीके से लोग फेक प्रोफाइल बनाकर आपको ठग सकते हैं, इसलिए हमेशा सावधान रहें.