मुंबई: गुजरात (Gujarat) के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. कई गांवों का संपर्क टूट चूका है. बारिश नहीं थमा तो आने वाले समय में लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. इस बीच पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने गांधीधाम (Gandhidham) से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने यह कदम पटरियों पर पानी भरने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद और राजकोट डिवीजनों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और जल जमाव के कारण यह फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे ने गांधीधाम से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि हावड़ा और कामाख्या ट्रेनों को कल सुबह पुनर्निर्धारित किया गया है.
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-
Due to heavy rain & waterlogging in different locations at Gandhidham - Samakhiali - Dhrangandhra section & Viramgam - Mahesana section of Ahmedabad Div & Wankaner- Morvi section of Rajkot Div, following trains cancelled, short terminated & Rescheduled. #WRUpdates #GujaratRains pic.twitter.com/IXYT5Cb4q6
— Western Railway (@WesternRly) August 10, 2019
पश्चिम रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि जहां भी पटरियां पानी में डूबी हुई है वहां रेल कर्मचारी अमुजुद है और ट्रेनों की तत्काल बहाली के काम में जुटे हुए है. फिलहाल हर स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है. 486 मिमी बारिश के कारण दहिसरा-नवलखी खंड के बीच पटरियां पानी में डूब गई है.
WATER FLOWING 300 mm ABOVE RAIL LEVEL AT VONDH ON GANDHIDHAM-SAMAKHIALI SECTION AT 16.55 HRS.200MT BALLAST WASHED AWAY. 12959(DDR-BVJ) 16.42 HRS DETAINED AT SAMAKHIALIhttps://t.co/SW5KsljhMb
— Western Railway (@WesternRly) August 10, 2019
Passengers may note that due to heavy rain & waterlogging, Various WR trains cancelled, rescheduled, & short terminated/originated #WRUpdates #GujaratRains pic.twitter.com/xN22HYPN2U
— Western Railway (@WesternRly) August 10, 2019
गौरतलब हो कि शुक्रवार देर रात राज्य के नडियाद शहर में भारी बारिश के बीच ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबने से एक वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं.
#Gujaratrains Water level is flowing 2 feet above the rail level from between Dahisara - Navlakhi section. The water current is very high. Entire Dahisara village, road, surroundings submerged. Railway staff present at all locations monitoring the situation. pic.twitter.com/G8eNb9snu7
— Western Railway (@WesternRly) August 10, 2019
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद इमारत के मलबे में नौ लोग दबे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और पांच लोगों को बचा लिया गया है. सभी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. करीब सात घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और फायरब्रिगेड की कई टीमों ने हिस्सा लिया.