पश्चिम बंगाल: कोरोना संकट के चलते कोलकाता एयरपोर्ट ने मुंबई, दिल्ली सहित 6 शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक 15 अगस्त तक बढ़ाई, यहां देखें लिस्‍ट

कोरोना वायरस का कोहराम भारत में नहीं थमा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले कब कम होंगे यह कहना मुश्किल है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सूबे की टीएमसी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. बताना चाहते है कि कोलकाता एयरपोर्ट ने छह शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है.

फ्लाइट (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कोहराम भारत में नहीं थमा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले कब कम होंगे यह कहना मुश्किल है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सूबे की टीएमसी सरकार (TMC Govt) ने बड़ा निर्णय लिया है. बताना चाहते है कि कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) ने छह शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है.

ज्ञात हो कि इन छह शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद का समावेश है. इस फैसले के बाद अब इन शहरों से कोलकाता के लिए फ्लाइट्स 15 अगस्त तक नहीं आ पाएगी. कोरोना के लगातार बढ़ते केस को लेकर यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़ें-कोरोना लॉकडाउन के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर अगस्‍त में 7 दिन फ्लाइट्स सस्‍पेंड, यहां चेक करें डेट्स

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले कोलकाता एयरपोर्ट में अगस्त के महीने में कुछ दिनों के लिए विमानों का परिचालन नहीं करने का फैसला कोरोना महामारी के चलते लिया गया है. सूबे की ममता सरकार ने लॉकडाउन का जो ऐलान किया है उसके अनुसार अगस्‍त में 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 तारीख को कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर रोक लगाई गई है.

Share Now

\